लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की तबादला नीति के तहत परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर डीटीसी, आरटीओ, एआरटीओ और सिपाहियों के तबादले किए गए. लखनऊ जोन के कार्यवाहक डीटीसी सुरेंद्र कुमार को अब लखनऊ जोन का पूर्ण रूप से चार्ज दे दिया गया है. इसके अलावा वाराणसी में तैनात रहे उप परिवहन आयुक्त अशोक कुमार सिंह को उप परिवहन आयुक्त (यात्री कर) मुख्यालय बनाया गया है. भीमसेन सिंह को परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र वाराणसी के पद पर भेजा गया है.
सुरेंद्र कुमार बने डीटीसी लखनऊ जोन
आरटीओ का स्थानांतरण
गाजियाबाद के आरटीओ प्रशासन अरुण कुमार को आगरा का आरटीओ प्रशासन बनाया गया है. आरटीओ प्रमोद कुमार सिंह को गाजियाबाद का आरटीओ प्रशासन बनाया गया है. आरटीओ विजय कुमार सिंह को गोरखपुर से आरटीओ प्रवर्तन सहारनपुर के पद पर भेजा गया है. इसके अलावा अयोध्या में आरटीओ प्रवर्तन के पद पर तैनात ऋतु सिंह को अयोध्या का आरटीओ प्रशासन बना दिया गया है. मुरादाबाद में तैनात आरटीओ प्रवर्तन राकेंद्र कुमार सिंह को अब यहां का आरटीओ प्रशासन बना दिया गया है. आरटीओ फरीदुद्दीन को अलीगढ़ का आरटीओ प्रशासन बनाया गया है. अब तक वह यहां के आरटीओ प्रवर्तन थे. इसके अलावा आरटीओ प्रशासन रामवृक्ष सोनकर को आजमगढ़ से गोरखपुर आरटीओ प्रशासन के पद पर भेजा गया है. आरटीओ प्रवर्तन सहारनपुर राधेश्याम को आरटीओ प्रशासन आजमगढ़ बनाया गया है.
Transfer Policy 2023 : एआरटीओ ट्रांसफर. इन एआरटीओ का भी ट्रांसफर
गौतमबुद्ध नगर में तैनात रहे एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी को कानपुर देहात का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. एआरटीओ महाराजगंज रहे रामचंद्र भारतीय को गोंडा का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. बदायूं के एआरटीओ प्रवर्तन रहे सुहैल अहमद को मऊ का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. एआरटीओ राजेश को कासगंज से कानपुर नगर का एआरटीओ प्रवर्तन बनाकर भेजा गया है. सीतापुर में तैनात रहे एआरटीओ प्रवर्तन उदित नारायण पांडेय को अब गौतमबुद्ध नगर का एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय बनाया गया है. एआरटीओ सहारनपुर राम प्रकाश सिंह को एआरटीओ प्रशासन कासगंज बनाया गया है.
Transfer Policy 2023 : एआरटीओ ट्रांसफर. प्रयागराज के एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश कुमार को सिद्धार्थनगर का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. मुरादाबाद की एआरटीओ प्रशासन छवि को हापुड़ का प्रभार दिया गया है. एआरटीओ सुरेश कुमार को महोबा से एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल उरई भेजा गया है. चित्रकूट में तैनात एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार को महाराजगंज का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. लखीमपुर में एआरटीओ प्रवर्तन पद पर तैनात रहे रमेश कुमार चौबे को हापुड़ की जिम्मेदारी दी गई है. संत कबीर नगर में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन आंजनेय सिंह को मुरादाबाद का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है.
शाहजहांपुर में तैनात एआरटीओ प्रशासन महेंद्र प्रताप सिंह को एआरटीओ प्रवर्तन सहारनपुर बनाया गया है. एआरटीओ बरेली जयप्रकाश गुप्ता को एआरटीओ प्रवर्तन संभल बनाया गया है. कानपुर देहात में तैनात रहे एआरटीओ प्रशासन मनोज कुमार वर्मा को गाजियाबाद का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. बाराबंकी में तैनात रहे एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश गौतम को चंदौली की जिम्मेदारी दी गई है. गौतम बुद्ध नगर में तैनात रहे एआरटीओ प्रवर्तन अजय मिश्र को मुजफ्फरनगर का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. झांसी में तैनात एआरटीओ प्रशासन सत्येंद्र कुमार को जौनपुर का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है.
लखनऊ के पीटीओ बने मनोज भारद्वाज :यात्री कर अधिकारी ज्योति मिश्रा को गौतमबुद्ध नगर से अलीगढ़, पीटीओ आनंद राय कुरील को कानपुर देहात से फिरोजाबाद, पीटीओ कृष्ण घनश्याम संजय अमरोहा से मेरठ, पीटीओ रामबाबू को कन्नौज से हाथरस, पीटीओ दिनेश कुमार को आगरा से कानपुर नगर, पीटीओ सुधीर सिंह को मेरठ से अमरोहा, पीटीओ अवध राज गुप्ता को रायबरेली से बहराइच, पीटीओ महेश कुमार वर्मा को बहराइच से श्रावस्ती, पीटीओ सुरेंद्र सिंह को प्रयागराज से फतेहपुर, पीटीओ स्मिता वर्मा को जौनपुर से कानपुर देहात, पीटीओ विक्रांत सिंह को प्रयागराज से प्रतापगढ़, पीटीओ रामवीर सिंह चौहान को श्रावस्ती से प्रयागराज, पीटीओ रेहाना बानो को औरैया से रायबरेली, पीटीओ राकेश कुमार निगम को मथुरा से कानपुर नगर, पीटीओ महेंद्र कुमार पांडेय को कौशांबी से प्रयागराज, पीटीओ मनोज भारद्वाज को गाजीपुर से लखनऊ में तैनाती दी गई है.
आरआई का हुआ तबादला :तबादला नीति में कई संभागीय निरीक्षकों के भी ट्रांसफर किए गए हैं. इनमें आगरा में तैनात रहे आर आई देवदत्त कुमार को ललितपुर आर आई नीतू शर्मा को मथुरा से मुजफ्फरनगर आर आई प्रदीप यादव को देवरिया से मथुरा आर आई सत्येंद्र कुमार सिंह को कानपुर देहात से आगरा आर आई राजेंद्र सिंह को बांदा से फिरोजाबाद, आर आई विपिन रावत को अंबेडकर नगर से गाजियाबाद, आर आई अवनीश कुमार कनौजिया को गाजियाबाद से रामपुर, आर आई रोहित कुमार सिंह को महोबा से सहारनपुर, आर आई विनय कुमार सिंह को बागपत से गौतम बुद्ध नगर, आर आई नरेश कुमार को मैनपुरी से मथुरा, आर आई अश्वनी पाल को हमीरपुर से बुलंदशहर, आर आई आकांक्षा सिंह पटेल को फ़तेहपुर से कानपुर नगर, आर आई संजय कुमार गुप्ता को प्रयागराज से गौतम बुद्ध नगर, आर आई संजय कुमार सिंह को महराजगंज से झांसी भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : बुआ मायावती ने भतीजे अखिलेश को दी जन्मदिन की बधाई, लोकसभा चुनाव से पहले सियासत गरमाई