लखनऊ:यूपी में माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से नई तबादला नीति जारी कर दी गई है. तबादले के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे. साथ ही विभागीय मंत्री को भी तबादले करने के अधिकार दिए गए हैं. वह अधिकतम 4 फीसद तबादले कर सकेंगे. तबादलों के लिए जिलावार, विषयवार, रिक्त पदों का विवरण ऑनलाइन जारी किया जाएगा.
राजकीय विद्यालय में कार्यरत कुल प्राचार्य, प्राध्यापकों, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों की संख्या के सापेक्ष अधिकतम 10% तबादले किए जाएंगे. इसमें शिक्षक, शिक्षक के परिजन के असाध्य रोग से पीड़ित होने और उनके पति या पत्नी के भारतीय सेना अर्धसैनिक बल में तैनात होने पर प्राथमिकता दी जाएगी.
तबादलों के भारांक के लिए 10 श्रेणियां निर्धारित की गई है.आवेदन भारांक के आधार पर ही प्राथमिकता के क्रम में निस्तारित किए जाएंगे. जिन विद्यालयों में एक विषय में 1 से अधिक पद सृजित हैं, लेकिन एक ही कार्यरत हैं, उनका स्थानांतरण नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें-प्राथमिक शिक्षकों का ऑनलाइन होगा स्थानांतरण, नई नीति जारी