लखनऊ: राज्य सरकार ने मंगलवार को दो आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए नई तैनाती दी है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से सभी छह अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए नई तैनाती प्रदान की गई है.
दो आईएएस को नई तैनाती
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के विशेष सचिव धनंजय शुक्ला की तरफ से जारी आदेश के अनुसार चर्चित गौड़ प्रतीक्षारत को मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद के पद पर तैनात किया गया है. इसी तरह नेहा जैन मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर के पद पर भेजा गया है.