लखनऊ :उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से दो जिलों के पुलिस कप्तानों का ट्रांसफर कर दिया है. सरकार ने रामपुर के एसपी अशोक कुमार को हटाते हुए सीबीसीआईडी भेजा है.
योगी सरकार ने जिन तीन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला किया है उनमें रामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार (IV) शामिल हैं. उन्हें रामपुर से हटा कर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी बनाया है. उनकी जगह हरदोई जिले से राजेश द्विवेदी को रामपुर का नया पुलिस कप्तान बनाया है, वहीं 2000 बैच के आईपीएस केशव चंद्र गोस्वामी को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी से हटाकर हरदोई का पुलिस अधीक्षक बनाया है.
मंगलवार को योगी सरकार ने बीती 15 सितंबर को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पद पर प्रोन्नत हुए यूपी के 26 प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग (पीपीएस) अधिकारियों को उनकी वर्तमान पोस्टिंग वाले क्षेत्र में ही आईपीएस के पद पर तैनाती दी थी. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.