यूपी पुलिस: 6 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के हुए ट्रांसफर - यूपी पुलिस समाचार
यूपी में छह डिप्टी एसपी के तबादले किए गए हैं. वहीं पुलिस उपाधीक्षक जनपद रामपुर ओम प्रकाश आर्य को पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ बनाया गया है, जबकि पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ ब्रह्मपाल सिंह को पुलिस उपाधीक्षक जनपद रामपुर बनाया गया है.
transfer of six deputy sp in uttar pradesh
लखनऊ: यूपी पुलिस में ट्रांसफर का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार देर रात डिप्टी एसपी रैंक के छह अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. एक ओर जहां ट्रांसफर और पोस्टिंग का सिलसिला जारी है तो वहीं दूसरी ओर डीजीपी ओपी सिंह ने आला अधिकारियों को कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं. बताते चलें कि 24 सितंबर को डीजीपी ओपी सिंह के सामने रेंज और जोन के अधिकारी प्रेजेंटेशन पेश करेंगे.
- पुलिस उपाधीक्षक जनपद रामपुर ओम प्रकाश आर्य को पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ बनाया गया है.
- पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ ब्रह्मपाल सिंह को पुलिस उपाधीक्षक जनपद रामपुर बनाया गया है.
- पुलिस उपाधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर योगेंद्र सिंह को पुलिस उपाधीक्षक जनपद बरेली बनाया गया है.
- पुलिस उपाधीक्षक जनपद बरेली कुलदीप कुमार को पुलिस उपाधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर बनाया गया है.
- पुलिस उपाधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर सिद्धार्थ तोमर को पुलिस उपाधीक्षक जनपद आजमगढ़ बनाया गया है.
- पुलिस उपाधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर हीरालाल कनौजिया को सहायक सेनानायक 36वीं वाहिनी बनाया गया है.