उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 7 IAS समेत 4 PCS अधिकारियों का तबादला

यूपी सरकार ने रविवार को 7 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों का तबादला किया है. इनमें राजधानी लखनऊ के नगर आयुक्त और कानपुर देहात के जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी शामिल हैं.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Aug 16, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 2:03 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है. लखनऊ के नगर आयुक्त और कानपुर देहात के जिलाधिकारी समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों का तबादला किया गया है. तबादला होने वालों में 7 आईएएस और 4 पीसीएस अफसर शामिल हैं.

लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्र मणि त्रिपाठी हटाए गए हैं. उन्हें नगर विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई है. साथ ही सोनभद्र के सीडीओ अजय द्विवेदी को लखनऊ नगर आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है. कानपुर देहात के जिलाधिकारी आरके सिंह का तबादला कर दिया है. आरके सिंह को कानपुर प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. गाजियाबाद के नगर आयुक्त दिनेश चंद्र को कानपुर देहात के जिलाधिकारी पद पर तैनात किया गया है.

इसके अलावा प्रेरणा शर्मा को सीडीओ शाहजहांपुर के पद पर तैनात किया गया है. अजय पाल को सीडीओ सोनभद्र के पद पर भेजा गया है. महेंद्र सिंह तंवर नगर आयुक्त गाजियाबाद बने हैं. वहीं पीसीएस अफसर वैभव मिश्रा को एडीएम वित्त लखनऊ के पद से हटा दिया है. इनके स्थान पर विपिन मिश्रा एडीएम फाइनेंस लखनऊ बनाये गए हैं. एडीएम सिटी कानपुर विवेक श्रीवास्तव भी हटाये गए. इनके स्थान पर अतुल कुमार एडीएम सिटी कानपुर बने हैं.

Last Updated : Aug 16, 2020, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details