उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: परिवहन निगम में आठ बड़े अफसरों के हुए तबादले - लखनऊ समाचार

राजधानी में परिवहन निगम के एमडी डॅा. राजशेखर ने आठ रोडवेज अफसरों का तबादला आदेश जारी किया, जिसमें लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक पद पर तैनात आरिफ सकलेन की जगह पर परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात आरके मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

रोडवेज में बड़े स्तर पर हुए अफसरों के तबादले

By

Published : Sep 7, 2019, 9:59 AM IST

लखनऊ : रोडवेज के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर ने अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी कर दी है. इनमें कई एआरएम सहित सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी भी शामिल हैं. आरके मंडल को लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

रोडवेज में बड़े स्तर पर हुए अफसरों के तबादले

इसे भी पढ़ें -प्रदेश भर में 4 डिप्टी एसपी के हुए ट्रांसफर

किनका हुआ तबदला -

  • आरके मंडल को लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया.
  • वहीं सहारनपुर क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल अग्रवाल को मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट का एमडी बना दिया गया है.
  • लखनऊ के अवध डिपो की सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अंबरीन अख्तर को गाजियाबाद क्षेत्र के आईएसबीटी, कश्मीरी गेट का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बना दिया गया है.
  • प्रशांत दीक्षित को मिर्जापुर से अब यातायात अधीक्षक कानपुर बना दिया गया.
  • यातायात अधीक्षक बाबूराम को एआरएम गंगोह डिपो की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्राविधिक कानपुर के पवन कुमार श्रीवास्तव को अब मैनपुरी भेज दिया गया है.
  • परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात सहायक प्रबंधक मतीन अहमद को अब आलमबाग का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बना दिया गया है.
  • मुख्यालय पर तैनात रहे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरके श्रीवास्तव को अवध डिपो की जिम्मेदारी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details