उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के तीन प्रादेशिक चिकित्सकों का हुआ तबादला, जानिए इस बारे में - transfer of regional doctors

उत्तर प्रदेश शासन ने बरेली, बहराइच और कौशांबी के प्रादेशिक चिकित्सकों का तबादला किया गया है. खबर में पढ़े किस कहां मिली नई पोस्टिंग.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2023, 9:54 PM IST

लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग में लगातार प्रादेशिक चिकित्सकों एवं चिकित्सा अधिकारियों का तबादला हो रहा है. उत्तर प्रदेश शासन की ओर से गुरुवार को प्रादेशिक चिकित्सकों का तबादला हुआ. जिसमें बरेली, बहराइच और कौशांबी के प्रादेशिक चिकित्सकों का तबादला किया गया है. हाल ही में लखनऊ के लिए प्रादेशिक चिकित्सकों का तबादला किया गया. चिकित्सकों के तबादले के बावजूद अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी बरकरार है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिला अस्पतालों का एक सा हाल है. चिकित्सकों की कमी के कारण जिलों के जिला अस्पताल में इलाज न नहीं मिलने पर मरीज राजधानी लखनऊ के बड़े मेडिकल कॉलेजों की ओर रुख करते हैं

उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक चिकित्सकों का हुआ तबादला

इनका हुआ तबादला:बरेली के जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. कुलदीप सिंह की नवीन तैनाती मुरादाबाद के जिला अस्पताल में बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तौर पर किया गया है. वहीं, बहराइच के जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश की नवीन तैनाती सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया. इसके अलावा कौशांबी के जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. आशाराम को महोबा के जिला अस्पताल में बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है. बताया गया कि इनमें ज्यादातर चिकित्सक काफी वरिष्ठ हैं. चिकित्सा विभाग में अचानक हुए तबादलों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं.

यह भी पढ़ें: प्रेम-प्रसंग के शक में पति ने ही पत्नी को उतारा था मौत के घाट, तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details