लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी में बीते दिनों बिगड़ी कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी (Transfer Of Police Officer) जाहिर की है. लिहाजा लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने दो डीसीपी समेत कई एसीपी और थाना प्रभारी के तबादले किए हैं, वहीं वर्ष 1998 बैच के आईपीएस अफसर एसके भगत को एडीजी क्राइम बनाया गया है.
राजधानी में बीते दिनों लूट, हत्या और महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में बढ़ोतरी हुई है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई थी. सोमवार को सीएम की नाराजगी के बाद बड़ा बदलाव किया गया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने दो डीसीपी, तीन एसीपी और पांच इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं, वहीं शासन ने आईपीएस अधिकारी एसके भगत को एडीजी क्राइम की जिम्मेदारी दी है. डीसीपी पूर्वी ह्रदयेश कुमार को हटाते हुए उन्हें यातायात भेजा गया है. उनके स्थान पर आईपीएस अधिकारी आशीष श्रीवास्तव को डीसीपी पूर्वी बनाया गया है. इसके अलावा एसीपी कैंट अभिनव को बक्शी का तालाब भेजा गया है, वहीं धर्मेश रघुवंशी को एसीपी गोसाईगंज बनाया गया है. एसीपी गोसाईगंज पंकज कुमार सिंह को कैंट का एसीपी बनाया गया है. इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने पीजीआई थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह को बीकेटी, ब्रजेश चंद्र तिवारी को पीजीआई, छत्रपाल को इंदिरानगर से आशियाना, सुनील कुमार तिवारी को इटौंजा से इंदिरानगर भेजा गया है.