लखनऊ :योगी आदित्यनाथ सरकार ने कई पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने अफसरों के तबादले आदेश जारी कर दिए हैं. जारी आदेश के अनुसार वंदना त्रिवेदी एडीएम वित्त हरदोई, ममता मालवीय अपर नगर आयुक्त मेरठ, प्रदीप ADM नजूल इलाहाबाद, अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त गाज़ियाबाद के पद पर नई पोस्टिंग दी गई है.
इसी तरह ममता बरेली में अपर नगर आयुक्त, चंद्रपाल सचिव मेरठ विकास प्रधिकरण, निधि श्रीवास्तव अपर निदेशक प्रशासन मंडी लखनऊ, अंजनी कुमार सिंह आगरा के नए सिटी मजिस्ट्रेट, अजय कुमार सिंह एडीएम प्रशासन आगरा, यशवर्धन श्रीवास्तव एडीएम एफआर व अवधेश कुमार मिश्रा डीडीसी बहराइच के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है.