उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में नौ IPS अधिकारियों के तबादले, आरके स्वर्णकार बने कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर - अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव

यूपी शासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. शासन के आदेशानुसार शनिवार को एक सूची जारी हुई है, जिसमें नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला व नियुक्तियां की गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 4:06 PM IST

लखनऊ : यूपी पुलिस में तैनात सीनियर आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है. शासन ने कानपुर के कमिश्नर व एटीएस चीफ समेत नौ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. कानपुर कमिश्नर की जिम्मेदारी आरके स्वर्णकार को दी गई है, वहीं एटीएस चीफ के तौर पर आईपीएस अधिकारी मोहित अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है. वर्तमान में एटीएस चीफ के तौर पर नवीन अरोड़ा तैनात थे, जिन्हें अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवा की जिम्मेदारी दी गई है. कानपुर के कमिश्नर बीपी जोगदंड को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन भेजा गया है.

जारी आदेश

गौरतलब है कि बीते माह गोंडा के पुलिस कप्तान आकाश तोमर का तबादला कर दिया गया था. उनके स्थान पर वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अफसर अंकित मित्तल को गोंडा का कप्तान बनाया गया था. आकाश तोमर बीते एक वर्ष से गोंडा में तैनात थे. डीजीपी मुख्यालय की ओर से दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया था. आदेश के अनुसार, गोंडा के पुलिस कप्तान वर्ष 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर का तबादला कर दिया गया था. उन्हें 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली का सेनानायक बनाया गया था. आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर को 2 जुलाई 2022 को गोंडा का एसपी बनाया गया था. इससे पहले वो सहारनपुर के कप्तान थे. उनके स्थान पर वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी अंकित मित्तल को गोंडा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था. अभी तक अंकित मित्तल 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली के सेनानायक पद पर तैनात थे.


इससे पहले बीते माह शासन ने दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. इनमें वर्ष 2011 के आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह को एटा जिले का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया था. इससे पहले वह फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय ने वर्ष 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी उदय शंकर सिंह को फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया था. इससे पहले वह एटा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : राज्यपाल ने दो विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किये, इन्हें यहां मिली जिम्मेदारी
Last Updated : Aug 19, 2023, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details