उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IAS Officer Transfer : देवेंद्र कुशवाहा को अपर निदेशक पीजीआई का चार्ज मिला, जानिए किसको कहां मिली तैनाती - IAS officer

a
a

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Oct 19, 2023, 10:37 AM IST

11:15 October 18

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल करते हुए उनके ट्रांसफर किए हैं. विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद पर तैनात देवेंद्र कुमार कुशवाहा को अपर निदेशक एसजीपीजीआई लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसी तरह सुमित राजेश महाजन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी को मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है, इसी तरह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कन्नौज पवन कुमार मीणा को मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर के पद पर भेजा गया है.


शासन स्तर पर कई अन्य आईएएस अधिकारियों कब ट्रांसफर किए जाने की चर्चा है. हालांकि नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से आधिकारिक रूप से मीडिया को ट्रांसफर की लिस्ट नहीं दी गई है. नियुक्ति विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल किए गए हैं. कहा जा रहा है कि 27 अक्टूबर से प्रस्तावित मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से पहले भी उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन जिलाधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की जानी है. इसके अलावा कई विकास प्राधिकरण और नगर निगम में भी आईएएस अधिकारियों की तैनाती किए जाने का प्रस्ताव नियुक्ति विभाग के स्तर पर बनाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति के बाद आईएएस अधिकारियों व सीनियर पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग दी जाएगी.

इसके अलावा अनिल कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी से विशेष सचिव औद्योगिक विकास बने हैं. विजय कुमार मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर से विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का दायित्व दिया गया है. उमाकांत त्रिपाठी उमाकांत त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बांदा से अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है. जसबीर कौर प्रतीक्षारत से अपर आयुक्त मेरठ मंडल बनीं हैं. रवि रंजन विशेष सचिव कृषि से विशेष सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी के साथ प्रबंध निदेशक यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

विशेष सचिव सिंचाई हीरालाल को ग्रेटर नोएडा शारदा कमांड का प्रशासक बनाया गया. वहीं IAS दिव्य प्रकाश, विशेष सचिव, आबकारी को विशेष सचिव गन्ना, चीनी उद्योग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इसके साथ ही IAS रविंद्र कुमार, स्टॉफ अफ़सर मुख्य सचिव UP, को अपर निदेशक, राज्य एड्स नियंत्रक सोसाइटी का चार्ज दिया गया.

यह भी पढ़ें : IAS Officer के तबादले: डॉ. रोशन जैकब और माला श्रीवास्तव मिलकर बना रहीं खनन माफिया के खिलाफ रणनीति, जानिए कैसे होगा एक्शन?

यह भी पढ़ें : IAS Officer के तबादले : डॉ रोशन जैकब से निदेशक के बाद सचिव खनन का भी पदभार छिना

Last Updated : Oct 19, 2023, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details