लखनऊ : प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल करते हुए उनके ट्रांसफर किए हैं. विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद पर तैनात देवेंद्र कुमार कुशवाहा को अपर निदेशक एसजीपीजीआई लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसी तरह सुमित राजेश महाजन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी को मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है, इसी तरह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कन्नौज पवन कुमार मीणा को मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर के पद पर भेजा गया है.
शासन स्तर पर कई अन्य आईएएस अधिकारियों कब ट्रांसफर किए जाने की चर्चा है. हालांकि नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से आधिकारिक रूप से मीडिया को ट्रांसफर की लिस्ट नहीं दी गई है. नियुक्ति विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल किए गए हैं. कहा जा रहा है कि 27 अक्टूबर से प्रस्तावित मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से पहले भी उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन जिलाधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की जानी है. इसके अलावा कई विकास प्राधिकरण और नगर निगम में भी आईएएस अधिकारियों की तैनाती किए जाने का प्रस्ताव नियुक्ति विभाग के स्तर पर बनाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति के बाद आईएएस अधिकारियों व सीनियर पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग दी जाएगी.