उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले, आयुष घोटाले की जांच में फंसे ACS वित्त प्रशांत त्रिवेदी भी हटे - यूपी में आयुष घोटाला

यूपी सरकार ने आयुष घोटाले की जांच में फंसे ACS वित्त प्रशांत त्रिवेदी समेत आधा दर्जन आईएएस को तबादला कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 1, 2023, 11:18 AM IST

लखनऊ : राज्य सरकार ने आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की है. महत्वपूर्ण तबादलों में उत्तर प्रदेश के आयुष विभाग में घोटाले की जांच में फंसे अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी को हटा दिया गया है. उनकी जगह पर शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार को वित्त विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

यूपी में आईएएस अधिकारियों के तबादले.

प्रशांत त्रिवेदी को उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन सड़क निगम का चेयरमैन के पद पर भेजा गया है. उत्तर प्रदेश में आयुष विभाग में घोटाला हुआ था. जिसमें विभागीय तत्कालीन मंत्री धर्म सिंह सैनी अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं. जांच एजेंसी ने हाईकोर्ट में इन दोनों लोगों सहित कई लोगों के खिलाफ साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं. पैसे के लेनदेन के आरोप सामने आए हैं. इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट ने सीबीआई को ट्रांसफर की है. सीबीआई जांच और एफआईआर की कार्रवाई आगे बढ़ने से पहले राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी को तत्काल प्रभाव से हटाकर परिवहन निगम के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी दी है.


इसके अलावा कानपुर के कमिश्नर राजशेखर का भी तबादला करते हुए उन्हें सचिव कृषि विभाग के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है. सहारनपुर के कमिश्नर लोकेश एम. को कानपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है. यशोदा ऋषिकेश भास्कर को सहारनपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है. वहीं कई अन्य जिलों के जिलाधिकारी और शासन स्तर पर भी अन्य फेरबदल की कवायद चल रही है. आने वाले एक-दो दिनों में कई अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाने की चर्चा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संस्तुति के बाद अफसरों के स्थानांतरण किए जाएंगे.





यह भी पढ़ें : लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में हुए कई फैसले, मोहान रोड योजना में जल्द खुलेगा पंजीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details