उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Transfer Policy 2023 : अयोध्या, आजमगढ़ व बरेली समेत नौ जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों के तबादले - जिला विद्यालय निरीक्षक

यूपी में लगातार तबादलों का दौर जारी है. शनिवार को भी आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये गये, वहीं शनिवार को शिक्षा विभाग में भी अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 1, 2023, 6:17 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह 'क' श्रेणी के तहत आने वाले अधिकारियों को स्थानांतरित कर दूसरी जिम्मेदारियों पर भेजा गया है. इसी कड़ी में अपर प्रमुख सचिव दीपक कुमार के आदेश पर नौ जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक को नई तैनाती मिली है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि 'जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है वह अपने नवीन तैनाती के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कार्यमुक्त कर दिए गए हैं. सभी अधिकारियों को अपने नवीन तैनाती कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. जारी आदेश के अनुसार, अयोध्या, आजमगढ़ व बरेली सहित प्रदेश के नौ जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक बदल दिए गए हैं.'

जिला विद्यालय निरीक्षकों के तबादले

जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार, सुधीर कुमार को उप प्राचार्य डायट हाथरस से जिला विद्यालय निरीक्षक मैनपुरी, मनोज कुमार मिश्रा मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आजमगढ़ से जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़, मुन्ने अली उप प्राचार्य डायट बरेली से जिला विद्यालय निरीक्षक रामपुर, संतोष कुमार मिश्रा उप प्राचार्य डायट ललितपुर से जिला विद्यालय निरीक्षक चित्रकूट, श्याम प्रकाश यादव उप प्रचार डायट इटावा से जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया, देवकी सिंह उप प्राचार्य डायट शाहजहांपुर से जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली, गिरधारी लाल कोली उप प्राचार्य डायट महोबा से जिला विद्यालय निरीक्षक महोबा, राजेश वर्मा मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) कानपुर नगर से जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहपुर व मुकेश रायजादा उप शिक्षा निदेशक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) झांसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details