लखनऊ : फार्मासिस्ट के अनुरोध पर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में तैनात नियुक्ति से स्थानांतरण करके उनके पैतृक आवास पर उनकी नवीन नियुक्ति शासन के निर्देश द्वारा की गई. इसकी सूचना स्वास्थ्य निदेशालय (directorate of health) की ओर से बुधवार देर रात जारी की गई. जनवरी 2023 से सभी फार्मासिस्ट अपनी नवीन तैनाती पर तैनात होंगे. कुल 61 फार्मासिस्टों का तबादला उनके पैतृक स्थान पर हुआ है. इसमें राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कैली, बस्ती दर्शननगर अयोध्या, प्रतापगढ, देवरिया एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय, लखनऊ से कार्यमुक्त हुए कार्मिकों को पैतृक विभाग (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) के अन्तर्गत नवीन तैनाती स्थान पर तैनात किया जाता है. इसमें कुछ फार्मासिस्ट व कुछ चीफ फार्मासिस्ट शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों से 61 फार्मासिस्टों का तबादला, जानिए किसको कहां मिली तैनाती
अनुरोध के आधार में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के 61 फार्मासिस्टों को उनके गृह जनपद में स्थानांतरित कर दिया गया है. शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य निदेशालय की ओर सूची जा कर दी गई है. इसमें कुछ चीफ फार्मासिस्ट भी शामिल हैं.
बलरामपुर अस्पताल के नर्सिंग स्कूल से निकला बैच : बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के स्कूल ऑफ नर्सिंग में लैम्प लाइटिंग समारोह मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि निदेशक बलरामपुर चिकित्सालय डॉ. रमेश गोयल थे. इस मौके पर सभी नए नर्सिंग छात्र-छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटेंगल की शपथ प्रधानाचार्य वीना सिंह ने दिलवाई. डॉ गोयल ने कहा कि आप लोग बहुत ही खुशनसीब हैं कि बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के स्कूल ऑफ नर्सिंग में आपको नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए स्थान मिला. यह उत्तर प्रदेश में बहुत ही बेहतर नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान है. इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु चतुर्वेदी ने सभी नर्सिंग छात्राओं को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. डीएनएस प्रेमपति ने भी बधाई दी और नर्सिंग स्टूडेंट्स की अच्छे से अच्छे संस्थान में नियुक्ति और नर्सिंग स्कूल का नाम रौशन करने की अपील की. राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं, आप लोग जीएनएम के बाद, बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक), एमएससी नर्सिंग, पीएचडी और भी कई कोर्स हैं. उन्होंने फ्लोरेन्स नाइटिंगेल की जानकारी साझा की.
75 जिलों में विटामिन-ए सप्लीमेंट अभियान शुरू : बच्चों में विटामिन ए की कमी न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी 75 जिलों में अभियान के तहत 30 दिन में 5 साल तक के 2 करोड़ 55 बच्चों को डोज देने का लक्ष्य है. राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों में बुधवार से अभियान की शुरुआत के साथ ही मेडिकल टीमों ने बूथ लगाकर सप्लीमेंट दिए गए. बता दें, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बाल स्वास्थ्य पोषण माह को टीकाकरण विटामिन ए सप्पलीमेंट डोज अभियान का नया नाम देकर प्रदेश भर में अभियान को संचालित किया जा रहा हैं. एनएचएम के नोडल अफसर डॉ. मनोज शुक्ला (Nodal Officer of NHM Dr. Manoj Shukla) ने बताया कि एक साल से कम उम्र के बच्चों को 1एमएल और इससे ज्यादा उम्र के बच्चों को 5 एमएल की डोज दिया जा रहा हैं. अभियान के तहत ग्रामीणों क्षेत्रों में जागरूकता के साथ प्रदेश भर के 2 करोड़ 55 लाख बच्चों को इसमें कवर किया जाना है.
यह भी पढ़ें : सीतापुर में भीषण हादसा, तालाब में बस गिरने से 50 लोग घायल