लखनऊ:उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने शुक्रवार 60 तहसीलदारों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की है. उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल के निर्देश पर परिषद की तरफ से 60 तहसीलदारों के स्थानांतरण करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान किए जाने का आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में सभी तहसीलदारों को नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
तहसीलदारों की तबादला सूची के अनुसार नितिन कुमार सिंह राजपूत को सहारनपुर से गोरखपुर अभिषेक शाही को मुजफ्फरनगर से अमेठी, आरती मुजफ्फरनगर से लखीमपुर खीरी, रामेश्वर प्रसाद मेरठ से अयोध्या, हरी प्रताप सिंह गाजियाबाद से अमेठी, शिव नरेश सिंह गाजियाबाद से अंबेडकरनगर के लिए नई तैनाती प्रदान की गई है.
इसी प्रकार सत्यपाल सिंह बुलंदशहर से गोंडा, आलोक चौहान गौतमबुद्ध नगर से गाजियाबाद, सीमा भारती आगरा से बाराबंकी, संतराज फिरोजाबाद से सिद्धार्थनगर, हर्षवर्धन फिरोजाबाद से गोरखपुर, सौरभ यादव अलीगढ़ से सीतापुर, चंद्रप्रकाश सिंह एटा से बलिया, विनोद कुमार चौधरी बरेली से अयोध्या, चमन सिंह शाहजहांपुर से आजमगढ़ व जनार्दन पीलीभीत से संतकबीरनगर में तहसीलदार के पद पर भेजे गए हैं.
इसी तरह ध्रुव नारायण यादव को पीलीभीत से रायबरेली, नरेंद्र कुमार रामपुर से उन्नाव, अनुराग सिंह बिजनौर से बस्ती, भूपेंद्र सिंह अमरोहा से ललितपुर, पूर्णिमा सिंह कानपुर देहात से कौशांबी, प्रभात राय इटावा से आजमगढ़, संतोष कुमार कुशवाहा फर्रुखाबाद से बांदा, जावेद अंसारी प्रतापगढ़ से इटावा, भानु प्रताप सिंह प्रतापगढ़ से इटावा, संतोष कुमार कौशांबी से अंबेडकरनगर, वंदना कुशवाहा झांसी से लखनऊ, अखिलेश कुमार गुप्ता ललितपुर से चंदौली, नरेंद्र कुमार जालौन से गोरखपुर, कृष्ण राज सिंह महोबा से जौनपुर भेजे गए हैं.