लखनऊः भारतीय पुलिस सेवा के चार डीजी रैंक के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों का स्थानांतरण दो अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के कारण किया गया है. पुलिस महानिदेशक फायर जावीद अहमद व पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी वीरेंद्र कुमार 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में इनके स्थान पर अन्य अधिकारियों की नियुक्ति के चलते 4 डीजी रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.
लखनऊः डीजी रैंक के 4 IPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर - दो अधिकारियों की सेवानिवृत्ति
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के कारण चार आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए.
शासन की ओर से लिए गए निर्णय के तहत अवनीश अवस्थी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक विशेष जांच उत्तर प्रदेश विश्वजीत पात्रा को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी के पद पर तैनाती दी गई है. अपर पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रंथ उत्तर प्रदेश चंद्रप्रकाश को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर ट्रांसफर किया गया है.
अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद ब्रजराज को पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया है. पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आरके विश्वकर्मा को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.