उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

88 पीसीएस अफसरों की तबादला सूची तैयार, कई आईएएस अफसरों पर भी गिरेगी गाज - पीसीएस अफसरों की तबादला सूची

प्रदेश सरकार कई पीसीएस अधिकारियों और आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर करने की तैयारी में है. पीसीएस अफसरों की सूची तैयार हो गई है. वहीं, कई जिलों के डीएम भी हटाए जाएंगे.

पीसीएस अफसरों की तबादला सूची तैयार
पीसीएस अफसरों की तबादला सूची तैयार

By

Published : Jun 19, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Jun 19, 2023, 12:13 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में नियुक्ति विभाग ने 88 पीसीएस अधिकारियों की सूची बनाई है. अगले 24 से 36 घंटे में इन अफसरों को इधर से उधर कर दिया जाएगा. यह लंबी तबादला सूची है. जोकि संभवत टुकड़ों में आएगी. इसके अलावा प्रदेश में कई आईएएस अफसरों पर भी गाज गिरनी तय है. कई जिलों में जिलाधिकारियों की रिपोर्ट अच्छी नहीं है. उनको हटाया जाएगा. अनेक आईएएस अधिकारी रिटायर होने की कगार पर हैं, उनकी जगह नई नियुक्ति होगी. जबकि कुछ वरिष्ठ अफसरों पर एक से कहीं अधिक दायित्व हैं. उनके दायित्व को कम करके दूसरे अफसरों को मौका दिया जाएगा. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ी हलचल बनी रहेगी.

नियुक्ति विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में 88 नए पुराने पीसीएस अधिकारियों की तबादला सूची तैयार है. इसको एक-एक करके जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में जिलों के समीकरण काफी बदले नजर आएंगे. अनेक प्राइम पोस्टिंग में तैनात पीसीएस अधिकारियों को छोटे दायित्व दिए जा सकते हैं. जबकि अनेक ऐसे अफसर जो लंबे समय से साइड लाइन चल रहे हैं, उनको प्राइम लोकेशन में लाया जा सकता है. इस तरह से पीसीएस अधिकारियों के समीकरण बदल जाएंगे.

Last Updated : Jun 19, 2023, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details