उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार पीसीएस सहित कई अफसरों के तबादले, महेंद्र मिश्रा अपर आयुक्त झांसी बने

योगी सरकार में स्थानांतरण का दौर जारी है. आज चार पीसीएस सहित कई अफसरों के तबादले किए गए हैं. महेंद्र मिश्रा को अपर आयुक्त झांसी बनाया गया है.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Jun 11, 2023, 1:23 PM IST

लखनऊ:राज्य सरकार द्वारा स्थानांतरण नीति जारी होने के बाद सभी विभागों में ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग की तरफ से 4 पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की गई. वहीं, राज्य कर विभाग में भी अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल करते हुए उन्हें नई जगहों पर पोस्टिंग दी गई. इससे पहले करीब 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें तैनाती प्रदान की गई थी.

सीनियर पीसीएस अधिकारी महेंद्र मिश्रा को अपर आयुक्त झांसी के पद पर नई पोस्टिंग प्रदान की गई है. महेंद्र कुमार मिश्रा इससे पहले राजस्व परिषद लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित कई अन्य जिलों में अलग-अलग पदों पर तैनात रहे हैं. अब उन्हें अपर आयुक्त झांसी के पद पर तैनात किया गया है. इसी प्रकार अविनाश श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व इटावा के पद पर भेजा गया है. सुभाष प्रजापति को अपर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद बनाया गया था. बाद में उनका तबादला निरस्त किया गया है. जयप्रकाश को अपर जिलाधिकारी संत कबीर नगर की जिम्मेदारी दी गई है.

राज्य कर विभाग में कैलाश नाथ पाल को अपर आयुक्त राज्य कर लखनऊ के पद पर नई पोस्टिंग मिली है. राम मिलन प्रसाद अपर आयुक्त राज्य कर गाजियबाद, सरिता सिंह अपर आयुक्त राज्य कर गाजियाबाद, राकेश यादव अपर आयुक्त राज्य कर इटावा बनाए गए हैं. ओम प्रकाश अपर आयुक्त राज्य कर नोयडा व मनोज त्रिपाठी अपर आयुक्त राज्य कर लखनऊ के पद पर भेजे गए हैं.
इसी प्रकार मक़ानू यादव अपर आयुक्त राज्य कर जौनपुर, रविराज प्रताप मल्ल अपर आयुक्त राज्य कर मेरठ, डॉ श्याम सुंदर तिवारी अपर आयुक्त राज्य कर अलीगढ़ के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें:इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी बर्खास्त, जानिए क्या है पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details