उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर विवाद: कांग्रेस ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को बताया रबर स्टैंप - uttar pradesh latest news

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अपर मुख्य सचिव के बीच चल रहे विवाद में कांग्रेस ने भी एंट्री मार दी है. जानिए कांग्रेस ने इस मुद्दे पर क्या कहा?

स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर विवाद
स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर विवाद

By

Published : Jul 5, 2022, 4:59 PM IST

लखनऊ/प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Amit Mohan Prasad) के बीच खींचातान मची है. इसी बीच कांग्रेस की तरफ से मंगलवार को प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा गया है. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा है कि 'रबर स्टैंप बन गए हैं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, क्या खाक प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार पाएंगें?'

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.
अंशू अवस्थी का कहना है कि मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मुख्यमंत्री के करीबी आईएएस अमित मोहन के बीच इस विवाद ने साफ कर दिया है. ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार किया गया, जिसके चलते अब यह स्थिति देखने को मिल रही है. इस अंतर्द्वंद से यह तो पता चलता है कि प्रदेश की जनता को लेकर भारतीय जनता पार्टी बिल्कुल नहीं सोचती.

वहीं, पौधारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम में शिरकत करने प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस मुद्दे पर मीडिया से बाचतीच की. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने तबादले को लेकर उनसे शिकायत की थी. लोगों ने बताया था कि स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों में शासन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं हुआ है. इसी क्रम में जानकारी मांगी है. उन्होंने कहा कि शासन का दायित्व है कि नियम कानून के मुताबिक काम हो. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि जांच में अगर अनियमितता की बात आती है, तो कार्रवाई भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव से मांगी तबादले की जानकारी


उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में इस सत्र में अब तक जो भी तबादले किये गये हैं, उससे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक संतुष्ट नहीं हैं. यही कारण है कि स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को से लखनऊ के अस्पतालों में डॉक्टरों के तबादलों पर जानकारी मांगी हैं. उन्होंने विभाग के अपर मुख्य सचिव से तबादलों के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा है. अपर मुख्य सचिव को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्र लिखकर अवगत कराया कि उनके संज्ञान में आया है कि डॉक्टरों के तबादले तो कर दिये गये हैं. लेकिन कई अस्पतालों में उन डॉक्टरों की तैनाती जगह पर कोई डॉक्टर नहीं पहुंचे हैं. इसके अलावा भी तमाम तरह की शिकायते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details