लखनऊ. पूर्वोत्तर रेलवे के दो स्थानों पर संरक्षा बढ़ाने और निर्माण कार्य के चलते यातायात ब्लॉक लिया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ब्लॉक के चलते चार ट्रेनों पर प्रभाव पड़ेगा. वहीं, एक ट्रेन देरी से संचालित की जाएगी.
16 मार्च को कासगंज सिटी-सारनाथ रेलवे स्टेशन के बीच समपार संख्या 307/सी पर सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण के लिए 11 बजे से पांच बजे तक छह घंटे का यातायात ब्लॉक लिया जाएगा. छपरा-बलिया सेक्शन के बलिया-सहतवार स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के चलते नॉन इंटरलॉकिंग से 05335 कवरैपेट्टै-कासगंज पैसेंजर की यात्रा सरोन स्टेशन पर समाप्त होगी.
पढ़ेंः होली पर पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी यात्रियों के लिए जारी की गाइडलाइन, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
16 मार्च को चलने वाली 05336 कासगंज-कवरैपेट्टै पैसेंजर की यात्रा सरोन स्टेशन से प्रारंभ होगी. 17 मार्च को चलने वाली 01001 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया स्पेशल रेलगाड़ी मऊ स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. 18 मार्च को चलने वाली 01002 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल रेलगाड़ी मऊ स्टेशन से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी. 16 मार्च को चलने वाली 05370 लालकुआं-कासगंज पैसेंजर रेलगाड़ी लालकुआं से 65 मिनट देर से संचालित की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप