लखनऊ: रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए छह से 20 अक्टूबर तक गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव किया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नवरात्रि मेले के अवसर पर 09039/09040 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी का दो मिनट का अस्थायी ठहराव सात से 15 अक्टूबर तक इन्दरगढ़ स्टेशन पर होगा. 09039 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी विशेष गाड़ी इन्दरगढ़ स्टेशन पर 13.45 बजे पहुंचकर 13.47 बजे छूटेगी. इसी तरह वापसी यात्रा में 09040 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी इन्दरगढ़ स्टेशन पर 11.08 बजे पहुंचकर 11.10 बजे छूटेगी.
ये हैं डाउन गाड़ियां
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छह से 18 अक्टूबर तक चलने वाली 01055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 03.28 बजे पहुंचेगी. इस स्टेशन से 03.30 बजे छूटेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सात से 19 अक्टूबर तक चलने वाली 01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 03.28 बजे पहुंचकर 03.30 बजे छूटेगी. चेन्नई से नौ से 18 अक्टूबर तक चलने वाली 02669 चेन्नई-छपरा विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 21.13 बजे पहुंचकर 21.15 बजे छूटेगी. सिकन्दराबाद से छह से 19 अक्टूबर तक चलने वाली 02791 सिकन्दराबाद-दानापुर विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 05.13 बजे पहुंचकर 05.15 बजे छूटेगी. वलसाड से नौ से 16 अक्टूबर तक चलने वाली 09051 वलसाड-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 15.38 बजे पहुंचकर 15.40 बजे छूटेगी. सूरत से छह से 18 अक्टूबर तक चलने वाली 09045 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 02.38 बजे पहुंचकर 02.40 बजे छूटेगी.
यह भी पढ़ें:आज वाराणसी पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, बाबा का आशीर्वाद लेकर करेंगी चुनाव प्रचार
ये हैं अप गाड़ियां
गोरखपुर से आठ से 20 अक्टूबर तक चलने वाली 01056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 20.58 बजे पहुंचकर 21.00 बजे छूटेगी. छपरा से सात से 18 अक्टूबर तक चलने वाली 01060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन मैहर स्टेशन पर 20.58 बजे पहुंचकर 21.00 बजे छूटेगी. छपरा से छह से 18 अक्टूबर तक चलने वाली 02670 छपरा-चेन्नई विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 07.38 बजे पहुंचकर 07.40 बजे छूटेगी. दानापुर से सात से 20 अक्टूबर तक चलने वाली 02792 दानापुर-सिकन्दराबाद विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 23.53 बजे पहुंचकर 23.55 बजे छूटेगी. मुजफ्फरपुर से 11 से 18 अक्टूबर तक चलने वाली 09052 मुजफ्फरपुर-वलसाड विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 11.58 बजे पहुंचकर 12 बजे छूटेगी. छपरा से आठ से 20 अक्टूबर तक चलने वाली 09046 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 20.48 बजे पहुंचकर 20.50 बजे छूटेगी.