किसान आंदोलन के चलते रूट डायवर्जन के साथ निरस्त रहेंगी ट्रेनें
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के निरस्त और रूट डायवर्जन का निर्णय लिया है. इस दौरान 8 मार्च को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन 05211 दरभंगा अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
लखनऊःपंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के निरस्त और रूट डायवर्जन का निर्णय लिया है. इस दौरान 8 मार्च को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन 05211 दरभंगा अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी. वहीं 10 मार्च को अमृतसर से चलने वाली 05212 अमृतसर दरभंगा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का मार्ग होगा परिवर्तन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अमृतसर से 8 मार्च को चलने वाली ट्रेन 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर जंडियाला व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरणताल-व्यास के रास्ते चलाई जाएगी. जयनगर से 8 मार्च को चलने वाली 04673 जयनगर अमृतसर स्पेशल गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास-जंडियाला-अमृतसर के स्थान पर व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी.
17 मार्च को निरस्त रहेगी लखनऊ-झांसी इंटरसिटी
पंकज कुमार के अनुसार ट्रेन 09465 अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल 13 मार्च को, 09466 दरभंगा अहमदाबाद स्पेशल 15 मार्च को, झांसी से लखनऊ लखनऊ से झांसी इंटरसिटी 17 मार्च को निरस्त रहेगी. वहीं, 17 मार्च को चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस की स्पेशल परिवर्तित मार्ग झांसी, ग्वालियर, भिंड, इटावा, कानपुर होकर लखनऊ आएगी. 8 से 17 मार्च तक ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस भी इसी रूप से चलेगी. जबकि 9 से 17 मार्च तक ट्रेन 04116 बरौनी ग्वालियर स्पेशल इटावा, भिंड, ग्वालियर होकर जाएगी.