लखनऊ : होली का त्योहार मनाने के बाद शनिवार को लखनऊ से दिल्ली और मुम्बई जाने वाले यात्रियों का सिलसिला तेज हो गया. स्टेशनों पर रविवार को वापसी करने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ेगी. रविवार को ट्रेन से यात्रा करने वालों ने शनिवार को तत्काल कोटे के लिए खूब कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. कोटा खुलते ही 20 मिनट में चार सौ सीटें भर गईं. यात्रियों के हिस्से में वेटिंग टिकट रह गए. तत्काल के समय करीब आठ हजार यात्रियों को वेटिंग टिकट जनरेट हुए.
मुंबई में नौकरी कर रही नेहा त्रिपाठी को रविवार को पुष्पक एक्सप्रेस से मुम्बई जाना था. शनिवार सुबह तत्काल कोटे में कन्फर्म टिकट मिलने की उन्हें उम्मीद थी, पर सुबह 10 बजते ही सर्वर सुस्त हो गया. वह बार-बार यात्री की डिटेल भरतीं, लेकिन भुगतान से पहले ही एरर आ जाता. जब सर्वर दुरुस्त हुआ तो टिकट बुक हो चुके थे और वेटिंग शुरू हो गई थी. दिल्ली जाने के लिए शांतनु सिंह ने लखनऊ मेल का टिकट कराया. उन्हें भी वेटिंग टिकट जनरेट हुआ. सिर्फ 20 मिनट के अंदर 400 से ज्यादा सीटें भर गईं. यात्रियों को कोई खास सहूलियत नहीं मिली. यात्रियों की भीड़ की तुलना में ट्रेनों में वेटिंग का आलम यह है कि अभी अगले सप्ताह भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलते नजर नहीं आ रहे हैं.
लखनऊ से मुम्बई जाने वाले यात्रियों के लिए पुष्पक एक्सप्रेस में रविवार से शुक्रवार तक स्लीपर में वेटिंग 320, 194, 157,178, 115, 110 और थर्ड एसी में 65, 47, 45, 40, 32, 31 है. गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस की स्लीपर में 301, 198, 159, 129, 113 व थर्ड एसी में 87, 62, 39, 29, 36 और गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस स्लीपर में 181, 185, 145, 118, 119, 101, थर्ड एसी में 40, 47, 29, 24, 29, 25 वेटिंग है. रविवार से शुक्रवार तक लखनऊ मेल की स्लीपर में 302, 171, 124, 128, 85, 76 व थर्ड एसी में 126, 55, 43, 30, 17, 14 वेटिंग है. लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में रिग्रेट, 45, 51, 46, 20, 16 वेटिंग चल रही है. श्रमजीवी एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में 116, 71, 52, 51, 43, 36 व थर्ड एसी में रिग्रेट, 33, 29, 18, 50 और 10 वेटिंग चल रही है.
Waiting Ticket : ट्रेनें फुल, हवाई सफर महंगा, एसी बसों में सीटें खाली - ट्रेन से यात्रा
होली के त्योहार के बाद यात्रियों के सफर का सिलसिला (Waiting Ticket) जारी है. रविवार को सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.
महंगे टिकट पर यात्रा कर रहे यात्री :होली बाद लखनऊ से हवाई सफर कर दिल्ली और मुम्बई वापस लौटने वालों के लिए किराया भी आसमान में पहुंच गया है. लखनऊ से मुम्बई जाने वाली इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट का टिकट 15 हजार रुपये का मिल रहा है, जबकि आम दिनों में यह किराया पांच से छह हजार रुपये में मिल जाता है. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली उड़ानों का किराया सात हजार रुपये तक पहुंच गया है. आम दिनों में ये टिकट तीन से चार हजार रुपये में मिल जाते हैं.
रोडवेज की एसी बसों में सीटें खाली : रोडवेज की एसी बसों की खाली सीटें यात्रियों को सहूलियत दे रही हैं. लखनऊ से दिल्ली, आगरा, गाजियाबाद, देहरादून, गोरखपुर, बनारस, प्रयागराज के लिए संचालित होने वाली एसी बसों में सीटें खाली हैं. इन स्थानों के लिए एसी जनरथ से लेकर एसी शताब्दी और वॉल्वो बसें चलाई जा रही हैं. इन बसों में सीट के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Road Accident In lucknow: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल