लखनऊ: कोरोना वायरस के चलते काफी समय से प्रयागराज से लखनऊ के लिए ट्रेनों का संचालन बंद है. माना जा रहा है कि प्रयागराज से लखनऊ के लिए ट्रेनें चलाने की अनुमति जल्द ही दी जा सकती है.
प्रयागराज से लखनऊ के बीच 22 मार्च से ही ट्रेनों का संचालन बंद है. इस रूट पर गंगा-गोमती, लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का चलाए जाने की मांग की जा रही है. हालांकि रेलवे बोर्ड की ओर से अब तक लखनऊ के लिए ट्रेन चलाने की मंजूरी नहीं दी गई है. त्योहारी सीजन के बीच यशवंतपुर से लखनऊ के बीच प्रयागराज जंक्शन होकर एक स्पेशल ट्रेन चल रही है, लेकिन इसका संचालन सप्ताह में 1 दिन ही हो रहा है.
डीआरएम ने किया निरीक्षण
उत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने शनिवार को वाराणसी, प्रयागराज और जंघई जंक्शन सेक्शन के बीच हो रहे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान परिचालन संबंधित सुगमता, यात्री सुरक्षा, संरक्षा और चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया. उन्होंने प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा भी की.
डीआरएम संजय त्रिपाठी करीब 2:00 बजे वाराणसी पहुंचे. इसके बाद जंघई होते हुए प्रयागराज जंक्शन पहुंचे. इसके साथ-साथ डीआरएम ने कई अन्य जगह का भी निरीक्षण किया. उनके साथ इस दौरान एडीआरएम, सीनियर डीओएम, सीनियर डीएमएफ समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.