उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIM लखनऊ में चलेगी योगी सरकार के मंत्रियों की क्लास, मैनेजमेंट के सीखेंगे गुर - इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में योगी सरकार के मंत्री सुशासन और प्रबंधन का पाठ पढ़ेंगे. किस प्रकार से योजनाओं को धरातल तक पहुंचाना है और मैनेजमेंट के सभी प्रकार के गुर सिखाने का काम आईआईएम के प्रोफेसर योगी सरकार के मंत्रियों को सिखाएंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Sep 8, 2019, 9:40 AM IST

लखनऊ:योगी आदित्यनाथ सरकार रविवार को प्रबंधन और सुशासन सीखने का काम करेगी. आईआईएम लखनऊ में योगी सरकार के सभी मंत्रियों की क्लास चलेगी. सरकार की योजनाओं को किस प्रकार से क्रियान्वयन करना है, वह किस प्रकार से धरातल तक पहुंचे उसको लेकर आईआईएम के प्रोफेसर मंत्रियों को पाठ पढ़ाएंगे.

आईआईएम में चलेगी योगी सरकार के मंत्रियों की पाठशाला.

विकास योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में कौन-कौन सी समस्याएं आती हैं और उन समस्याओं को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है, जिससे सबका साथ सबका विकास हो सके बताएंगे.

पढ़ें:- योगी के मंत्रियों की चलेगी पाठशाला, IIM लखनऊ में लेंगे प्रशिक्षण

आईआईएम में क्लासेस को लेकर मंत्रियों ने कही ये बातें-
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि हर किसी को जीवन में सीखने की आवश्यकता होती है और यही कारण है कि हम सब लोग भी कुछ सीखने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के प्रयास से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने को लेकर उस पर जानकारी हासिल करेंगे. मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि हम सीएम योगी को बधाई देना चाहेंगे कि इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हम लोग कुछ न कुछ सीखने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details