लखनऊ:लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम अभिषेक प्रकाश मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया. यह प्रशिक्षण द्वारा अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेन्शन सेंटर में कराया गया.
इस प्रशिक्षण में 760 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. 24 कार्मिक अनुपस्थिति रहे. इनके खिलाफ डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण और पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सभी कार्मिकों को ट्रेनिंग देना आवश्यक है.
मतदान अधिकारी प्रथम के लिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान अधिकारी का सबसे काम मतदाता की पहचान करना है. वह उसके पास उपलब्ध मतदाता कार्ड की जांच करे. यदि कोई पोलिंग एजेंट किसी घूंघट या पर्दानशीन महिला के वोटर होने पर आपत्ति जताता है तो मतदान अधिकारी पहले उस महिला का घूंघट या हिजाब हटा कर मतदाता सूची से उसकी फोटो का मिलान करे.
मतदान अधिकारी द्वितीय के लिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान अधिकारी द्वितीय का कार्य होगा कि वह मतदाता द्वारा प्रस्तुत आईडी को चेक करें. इसके बाद मतदाता से फार्म पर हस्ताक्षर करवाए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हस्ताक्षर के स्थान पर मतदाता से उसका नाम स्पष्ट लिखवाया जाए. उक्त कार्यवाही के बाद मतदान अधिकारी द्वितीय का कार्य होगा कि वह मतदाता की उंगली पर अमिट स्याही लगाए. स्याही मतदाता के आधे नाखून से होते हुए आधी उसकी उंगली की त्वचा पर होनी चाहिए, जिसके बाद मतदान अधिकारी द्वितीय के द्वारा मतदाता को पर्ची दी जाएगी.
मतदान अधिकारी तृतीय के लिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान अधिकारी तृतीय का कार्य होगा कि वह मतदाता द्वारा लाई गई पर्ची को सीरियल नंबर के अनुसार तार फाइल में उसको फाइल करे और मतदाता को बैलेट पेपर उपलब्ध कराए. साथ ही मतदान अधिकारी तृतीय को मतदान कंपार्टमेंट में किसी को भी अनावश्यक रूप से रुकने नहीं देगा.
पीठासीन अधिकारी के लिए दिशा निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी का कार्य मतपेटिका की सीलिंग आदि करना है. उन्होंने कहा कि 7 बजे से पहले अगर मतपेटिका भर जाती है तो सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करके बदलवाने की कार्यवाही पीठासीन अधिकारी द्वारा की जाएगी. साथ ही पीठासीन अधिकारी द्वारा ही मतदान शुरू होने से पहले व मतदान खत्म होने के बाद सभी प्रपत्रों को भरने की कार्यवाही और मतदान के बाद मतपेटिका को स्ट्रांग रूम में जमा करवाने की करनी होगी.