लखनऊः पिछले दिनों गाजियाबाद में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल कोच में आग लग जाने की घटना के बाद से ही रेलवे आग लगने की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए लगातार सजगता दिखा रहा है. अपने कर्मचारियों में जागरूकता फैलाने के साथ ही पार्सल बुक कराने आने वाले लोगों को भी आग पकड़ने वाले किसी भी उत्पाद को बुक न कराने की सलाह दे रहा है. अब मंगलवार को उत्तर रेलवे के चारबाग स्टेशन पर रेलकर्मियों को आग पर काबू पाने की ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग में संरक्षा, वाणिज्य व परिचालन कर्मचारियों के अलावा आरपीएफ जवानों ने भी हिस्सा लिया.
स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह ने मंगलवार को कर्मचारियों को आग लगने पर उससे निबटने की ट्रेनिंग दिलाई. कर्मचारियों को बताया गया कि किस तरह अचानक आग लग जाने पर वह उससे निबट सकेंगे. इस दौरान प्लेटफॉर्म इंस्पेक्टर आरके कनौजिया ने अग्निशमन उपकरणों की सील तोड़ने और उसके बाद उसके इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी. ट्रेनिंग में डिप्टी एसएस एमके सिंह, अरविंद बघेल, आरके टंडन, राकेश जोशी और महेश प्रसाद सहित कई पर्यवेक्षक मौजूद रहे.