उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के लिए सिविल अस्पताल में डॉक्टरों को दी गई ट्रेनिंग - training given to doctors in civil hospital for corona virus

राजधानी लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. सिविल हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ. आशुतोष ने बताया कि यह वायरस मनुष्य के अंदर एक्सीडेंटली और प्रदूषण में ड्रॉपलेट की वजह से आता है. इस तरह के मरीजों को ट्रांसलोड किया जाता है.

etv bharat
डॉ. आशुतोष सिविल हॉस्पिटल इंचार्ज

By

Published : Jan 31, 2020, 12:00 AM IST

लखनऊ:राजधानी के सिविल हॉस्पिटल में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. इस वायरस को लेकर एयरपोर्ट और सभी हॉस्पिटलों में अलर्ट जारी है. इसी को देखते हुए सिविल हॉस्पिटल में 30 बेड का वार्ड बनाया गया है, जिसमें महिलाएं, पुरुषों और बच्चों के लिए अलग-अलग वार्डों की सुविधा की गई है.

कोरोना वायरस के लिए सिविल अस्पताल में डॉक्टरों को दी गई ट्रेनिंग.

वायरस से संबंधित जो भी स्टॉफ को दी गई है ट्रेनिंग
इस वायरस से संबंधित जो भी स्टॉफ है उसको ट्रेनिंग दी गई है और जरूरी दवाएं मास्क सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा ली गई है. यदि किसी भी व्यक्ति को इस तरह की बीमारी से ग्रसित पाए जाए तो उसका तत्काल रुप से इलाज संभव हो सके.

यह वायरस मनुष्य के अंदर एक्सीडेंटली की वजह से आता है
सिविल हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ. आशुतोष ने बताया कि यह वायरस मनुष्य के अंदर एक्सीडेंटली और प्रदूषण में ड्रॉपलेट की वजह से आता है. इस तरह के मरीजों को ट्रांसलोड किया जाता है और आइसोलेट किया जाता है. ऐसे मरीजों का इलाज एकांत में रखकर किया जाता है. इन मरीजों से हाथ नहीं मिलाना चाहिए इन मरीजों के वस्त्र विस्तर बर्तन जूठा पानी खाद्य पदार्थ नहीं खाना चाहिए. मरीज के साथ-साथ जो भी तीमारदार साथ में रहे उसे भी मास्क लगाकर रहना चाहिए.

मरीजों को क्रिटिकल कंडीशन में रखकर इनका बेहतर ढंग से इलाज किया जाता है, जिससे यह जल्द से जल्द ठीक हो सके. यह जानकारी डॉ. आशुतोष सिविल हॉस्पिटल इंचार्ज ने मीडिया से बात करते हुए दी.

इसे पढ़ें:-राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू से युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details