उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: हज यात्रियों के लिए शुरू हुआ राजधानी में ट्रेनिंग कैंप, पहले दिन पहुंचे 700 हज यात्री - up news

मुसलमानों की पवित्र यात्रा हज में अब कुछ ही दिन शेष हैं. 21 जुलाई से यूपी के हज यात्री लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे. हज यात्रा के मद्देनजर यात्रियों के लिये प्रशिक्षण शिविर का आगाज हो गया है.

हज यात्रियों को जानकारी देते हुए

By

Published : Jun 23, 2019, 11:51 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हज ट्रेनिंग कैम्प का रविवार को आगाज हुआ. इसमें लखनऊ समेत कई जिलों से हज यात्री हज से जुड़ी जानकारियों को लेने पहुंचे. इस दौरान एक्सपर्ट्स और उलेमा ने हज से जुड़ी तमाम जानकारियां हज यात्रियों को दी. इससे हज यात्रियों को सऊदी अरब में सफर पर किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

हज यात्रियों के लिए शुरू हुआ राजधानी में ट्रेनिंग कैंप

हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू...

  • हज इस्लाम के 5 मूल स्तम्भों में से एक माना जाता है.
  • हर मुसलमान जिंदगी में कम से कम एक बार हज करने को फर्ज करार दिया गया है.
  • पूरी दुनिया से करोड़ों हाजी सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का और मदीना पहुंच कर हज से जुड़े तमाम अरकान को पूरा करते हैं.
  • प्रतिवर्ष हजारों हाजी ऐसे भी होते हैं जो पहली बार हज अदा कर रहे होते हैं.
  • नये हज यात्रियों को ट्रेनिंग कैंप में हज की पूरी जानकारी दी जाती है, जोकि उनके लिए बेहद ज़रूरी होती है.
  • इस दौरान ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे हाजियों ने इस शिविर की सराहना की है.

कुछ हज यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेनिंग कैंप के दौरान कई ऐसे सवाल जो हज से जुड़े मन में होते हैं उसके जवाब यहां पर मिल जाते हैं. हज को कैसे पूरा किया जाए, उसकी जानकारी भी प्रदान की गई. इस कैम्प की लखनऊ में 12 साल पहले शुरुआत हुई थी. इससे हज यात्रियों की कई परेशानियां दूर होना शुरू हुई. हज करना हाजियों के लिए आसान हुआ.
शकील अहमद, हज यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details