लखनऊ: ग्राम पंचायत समितियों को प्रशिक्षित करने के लिए सरोजनीनगर के स्कूटर्स इंडिया चौराहा स्थित डीवीएसआर होटल में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. हालांकि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीडीओ को पहुंचना था, लेकिन वह निजी कारणों से आ नहीं सके.
लखनऊ: प्रवासी मजदूरों की देख-रेख के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन - ग्राम प्रधानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
राजधानी लखनऊ में ग्राम पंचायत समितियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों की देख रेख को लेकर ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया. साथ ही अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
मांग के अनुरूप मिले मजदूरों को काम
प्रवासी मजदूरों की निगरानी के लिए ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अधिकारियों ने मजदूरों की होम क्वॉरंटाइन अवधि पूरी होने के बाद मांग के अनुरूप मनरेगा में कार्य दिए जाने के निर्देश दिए. ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया कि प्रवासियों के राशन कार्ड बनवाने के साथ ही उनके साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार किया जाए.
ग्राम प्रधान रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी गोविंद मौर्य समेत सरोजनीनगर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार, पीडी राजेश कुमार त्रिपाठी व बीडीओ अजीत कुमार सिंह, औरावां गांव के प्रधान व ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला समेत अन्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे.