लखनऊः सूबे की राजधानी में वर्ष 2021 में भर्ती हुए ट्रेनी सिपाही सुमित कुमार ने पुलिस लाइन की बैरक में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. पुलिस का कहना है कि वह बीमार था. उसे डर था कि वह कोरोना संक्रमित हो गया है. इसकी वजह से अवसाद ग्रस्त होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.
इंस्पेक्टर पीजीआई आनंद कुमार शुक्ला के मुताबिक, अमरोहा के बदरायूं निवासी सुमित कुमार साल 2021 में पुलिस में भर्ती हुआ था. ट्रेनिंग के लिए वह 31 मई को लखनऊ आया था. पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम स्थित नई पुलिस लाइंस में वह ट्रेनिंग में प्रशिक्षण ले रहा था. मंगलवार को उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे साथी सिपाहियों ने एक अस्पताल में भर्ती कराया था. उसके बाद से वह रट लगाए थे कि मुझे कोरोना हो गया है.
चादर के सहारे फंदे से लटक कर दी जान
पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त परिसर में रह रहे सिपाही बुधवार शाम अभ्यास के लिए बाहर गए थे. सुमित बैरक में अकेला था. इसी दौरान मौका देख कर सुमित ने बैरक में चादर के फंदे से पंखे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी. सूचना पर साथियों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और सीएचसी मोहनलालगंज ले गए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- वीडियो वायरल कर रोया डायल 112 का सिपाही, फिर खुद को गोली से उड़ाया
सूत्रों का कहना है कि मरने से पहले सुमित ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जो उसकी जेब में मोहनलालगंज पुलिस को मिला है. मोहनलालगंज पुलिस किसी तरह का सुसाइड नोट मिलने से इंकार कर रही है. इंस्पेक्टर पीजीआई का कहना है कि सुमित के घर वालों को सूचना दे दी गई है. घरवालों के यहां पहुंचने पर शव उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा.