लखनऊ :संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर घटना को लेकर चक्का जाम करने का एलान किया है. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार अजय मिश्रा टेनी को हटाए जिनके बेटे लखीमपुर घटना के आरोप में जेल में बंद हैं. किसान मोर्चा ने कहा है कि सोमवार को पूरे देश में रेल सेवाएं सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेंगी. इस आंदोलन को देखते हुए कुछ ट्रेनों का निरस्त किया गया है.
रेलवे विभाग के मुताबिक, किसान आंदोलन के कारण जिन गाड़ियों को निरस्त किया गया है उनमें बहराइच-नानपारा स्पेशल ट्रेन और बहराईच-मैलानी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. इन दोनों गाड़ियों के अप-डाउन फेरों को निरस्त किया गया है. रेलवे की एक विज्ञप्ति के अनुसार, बहराइच से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05357 बहराईच-नानपारा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. साथ ही, नानपारा से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05358 नानपारा-बहराइच विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
बहराइच से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05361 बहराईच-मैलानी विशेष गाड़ी भी निरस्त रहेगी. मैलानी से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05362 मैलानी-बहराइच विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. लखीमपुर से सटे इलाकों में किसान आंदोलन तेज होने और किसी अप्रिय घटना के मद्देनजर रेलवे विभाग ने यह कदम उठाया है. हालांकि बड़े रूट की गाड़ियों के लिए अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है जिन्हें रद्द या निरस्त करने की कोई तैयारी हो. दो गाड़ियों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए यात्रा से पहले इसके बारे में विशेष जानकार ले लें.