लखनऊ:अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी अपनी तीसरी फिल्म 'श्रीनगर' जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज करने वाले हैं. वहीं मंगलवार को जिल में 'श्रीनगर' फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में फिल्म के निर्माता वसीम रिजवी और श्रीनगर फिल्म में अभिनय करने वाले कई कलाकार मौजूद रहे.
फिल्म 'श्रीनगर' का ट्रेलर हुआ लांच. असल हकीकत को दर्शाएगी ये फिल्म
वर्ष 1990 में घाटी के कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके साथ हुए अत्याचारों पर बनी फिल्म 'श्रीनगर' मार्च 2020 के आखिरी हफ्ते में बड़े पर्दे उतरेगी. इस दौरान फिल्म के निर्माता और शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने जिले के एक निजी होटल में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से जुड़ी प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया. जहां फिल्म के बारे में तमाम जानकारी मीडिया से साझा की. वसीम रिजवी ने इस दौरान कहा कि घाटी में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए दुर्व्यवहार को इस फिल्म के जरिए लोगों के बीच लाया जाएगा और बाकी फिल्मों से अलग यह फिल्म असल हकीकत को दर्शाएगी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: नगर निगम ने राजपुरिया पैलेस को किया सील
100 करोड़ की लागत से बनी है वसीम रिजवी की फिल्म
श्रीनगर फिल्म के निर्देशक और लेखक सनोज मिश्रा ने बताया कि फिल्म का अधिकतर हिस्सा कश्मीर की वादियों में शूट हुआ है. फिल्म को बनाने में तीन साल का वक्त लगा है. वहीं सनोज मिश्रा ने कहा कि फिल्म 100 करोड़ रुपये की लागत के बाद बन पाई है जो इसी साल मार्च के आखिरी हफ्ते में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी.