लखनऊ:दिव्यांगों की सुविधाओं को लेकर मलिहाबाद ब्लॉक परिसर में बुधवार को 51 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. साथ ही दिव्यांगों के लिए निःशुल्क मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया.
ट्राई साइकिल के सहारे अब खुद पर ही रहेंगे निर्भर
ट्राई साइकिल पाकर रुसैना निवासी पुनम गौतम और शिवपुर निवासी रामपति ने बताया कि ट्राई साइकिल न होने से पहले बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. अगर कहीं जाना होता था तो पहले माता-पिता की मदद लेनी पड़ती थी, लेकिन अब साइकिल मिलने से ये समस्या कम हो गई है और छोटे-छोटे काम अब स्वंय ही कर लिया जाएगा.
मंजिल हासिल कर सकते हैं दिव्यांग
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनधि मलिहाबाद अनिल सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रकार शासन ऐसे लोगों की मदद में जुटी है. उसी प्रकार अन्य लोगों को भी ऐसे कार्य में अपनी भागीदारी दर्ज करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को कभी यह महसूस नहीं होना चाहिए कि वे दिव्यांग हैं और कुछ कर नहीं सकते. उनके पास भी जज्बा है और वे अपने दम पर कोई भी मंजिल हासिल कर सकते हैं.
खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा ने कहा कि पहले 51 दिव्यांगों की सूची भेजी गई थी, जिन्हें ट्राई साइकिल दी गई है. जैसे-जैसे आवेदन मिलते जाएंगे. दिव्यांगों को लाभान्वित कराने का प्रयास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बाधाओं को फतह कर दिव्यांग सिम्हाचलम बने आईएएस