लखनऊ: राजधानी में गोमतीनगर के अवध बस स्टेशन के बाहर वाहनों और अतिक्रमण के चलते लंबा जाम लगता रहता है. यह जाम कुछ दिन बाद और बढ़ने वाला है. यहां चौथे बस स्टेशन के रूप में अवध बस स्टेशन से बसों का संचालन शुरू होने वाला है. इस नए बस स्टेशन के बाहर जाम न लगे और अतिक्रमण न हो, इसके लिए लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने नगर आयुक्त और पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा है.
लखनऊ: अवध बस स्टेशन के बाहर ट्रैफिक न बने रोड़ा, बनेगा नो वेंडिंग-नो ट्रैफिक जोन - नो वेंडिग जोन
राजधानी लखनऊ में अवध बस स्टेशनों के बाहर लंबा जाम लग जाता है. इस ट्रैफिक से राहत दिलाने के लिए परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने नगर आयुक्त और पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा है.
ट्रैफिक
परिवहन निगम के अधिकारी ने लिखा पत्र
- राजधानी के रोडवेज का अवध बस अड्डा कुछ दिन बाद शुरू हो जाएगा.
- बस स्टेशन के सामने अवैध दुकानें संचालित होने वाली बसों के लिए जाम का सबब बनेंगी.
- बस स्टेशन के बगल में ही नया हाईकोर्ट भी है.
- यदि रोडवेज बस से जाम लगा तो रोडवेज प्रशासन को न्यायालय की खरी-खोटी सुननी पड़ सकती है.
- परिवहन निगम के अधिकारियों ने ट्रैफिक से बचने के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय और नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी को पत्र भेजा है.
- उन्होंने पत्र में लिखा है कि बस स्टेशन के सामने के क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन और नो ट्रैफिक जोन घोषित किया जाए.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: आपत्तिजनक टिप्पणी पर समाजसेविका सैय्यद जरीन ने वसीम रिजवी के खिलाफ दी तहरीर