उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Global Investors Summit 2023 : जी20 सम्मेलन को लेकर शहर में रूट डायवर्जन, जानिए कब तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी20 सम्मेलन

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी20 सम्मेलन (Global Investors Summit 2023) के दौरान वीवीआईपी मूवमेंट वाले पांच रूटों पर (10 से 12 फरवरी) तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. इस संबंध में ट्रैफिक विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 9, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 11:50 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन के दौरान वीवीआईपी मूवमेंट वाले पांच रूटों पर 10 से 12 फरवरी तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. इस संबंध में ट्रैफिक विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. शहरवासियों से कार्यक्रम के दौरान इन रास्तों पर जाने से बचने की अपील भी की गई है. शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. लखनऊ में ट्रैफिक विभाग ने उन मार्गों का विवरण जारी किया है, जहां सामान्य ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा.



• 10 से 12 फरवरी तक अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड़ से एयरपोर्ट के अंदर यातायात प्रतिबन्धित रहेगा.

• सेक्टर-7 सी वृंदावन योजना रेलवे अंडर पास तिराहे (चिरैयाबाग) शहीद पथ अंडरपास से सेक्टर-9ए, मामा तिराहा, ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. यह यातायात सेक्टर-7 सी वृन्दावन योजना रेलवे अंडर पास तिराहे से सेक्टर-8 वृंदावन योजना तिराहा, एमेटी इंटरनेशनल स्कूल के किनारे से उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्राॅसिंग अंडर पास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा.

• सेक्टर 08 वृंदावन योजना शहीद पथ अंडरपास चौराहे से सेक्टर-10, सेक्टर-15 वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. यह यातायात सेक्टर-08 वृन्दावन योजना शहीद पथ अंडरपास चौराहा अमेटी इंटर नेशनल स्कूल के सामने उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्राॅसिंग अंडर पास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जाएगा.


• सेक्टर-18 वृन्दावन योजना चौराहे से सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल एवं सेक्टर-14 नहर पुल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. यह यातायात सेक्टर-18 वृन्दावन योजना चौराहे से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या सेक्टर-19, सेक्टर-13 नहर पुल चौराहा रेलवे स्टेशन रोड, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्राॅसिंग अंडरपास से वृन्दावन योजना सेक्टर-7सी तिराहे से दाहिने तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जाएगा. सेक्टर-13 नहर पुल चौराहा से सेक्टर-14 नहर पुल चौराहा, सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. यह यातायात सेक्टर-13 नहर पुल चौराहे से सेक्टर-19 तिराहा या उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्राॅसिंग अंडरपास से वृन्दावन योजना सेक्टर-7सी तिराहे से दाहिने तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा. सेक्टर-10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से सेक्टर-10 वृन्दावन योजना चौराहा, सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. यह यातायात सेक्टर-10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से सेक्टर-13 नहर पुल चौराहा या उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्राॅसिंग अंडरपास से वृन्दावन योजना सेक्टर-7सी तिराहे से दाहिने तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जाएगा.

• सेक्टर-18 (न्यू ट्रामा सेंटर) चौराहे से सपना इनक्लेव सेक्टर-15, सेक्टर-18 चौराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. यह यातायात सेक्टर-18 (न्यू ट्रामा सेंटर) चौराहे से दाहिने सेक्टर-17 वृन्दावन योजना, कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड होकर अपने गन्तव्य को जायेगा.


• सेक्टर-16 (बड़ी पानी की टंकी) वृन्दावन योजना चौराहे से सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. यह यातायात सेक्टर-16 (बड़ी पानी की टंकी) वृन्दावन योजना चौराहे से नहर रोड से ज्ञान सरोवर विद्यालय नहर पुल चौराहा या सेक्टर-17 से नहर पुल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगा.

• सेक्टर-15 (सपना इन्क्लेव) तिराहे से वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. यह यातायात सेक्टर-15 (सपना इन्क्लेव) तिराहे से सेक्टर-18 चौराहे या ट्रामा सेंटर चौराहा, सेक्टर-17 नहर पुल चौराहा, आवास विकास गेट (पेट्रोल पम्प) पीजीआई तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.


• सेक्टर-9 वृन्दावन योजना (मामा) तिराहा नहर रोड से सेक्टर-10 वृन्दावन योजना चौराहे की ओर सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. यह यातायात सेक्टर-09 वृन्दावन योजना (मामा) तिराहा से चिरैयाबाग, तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से दाहिने कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगा. वृन्दावन सेक्टर 9 नहर तिराहे से सेक्टर-11, 12, 15 वृन्दावन योजना की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. यह यातायात वृन्दावन सेक्टर 9 नहर तिराहे से चिरैयाबाग, तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल चौराहे से दाहिने कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगा.


• सेक्टर-11 वृंदावन योजना (बड़ी पानी की टंकी) चौराहे से सेक्टर-12 नहर पुल चौराहा, सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. यह यातायात सेक्टर-11 वृन्दावन योजना (बड़ी पानी की टंकी) चौराहे से सेक्टर-14 नहर पुल चौराहा या सेक्टर-9 वृन्दावन योजना नहर तिराहा, नहर रोड ज्ञान सरोवर नहर पुल चौराहा, कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गंतव्य को जाएगा. कल्ली पश्चिम पुलिस लाइंस शिव मंदिर तिराहे से ट्रांजिट हास्टल चौराहा से सेक्टर-18, सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. यह यातायात कल्ली पश्चिम पुलिस लाइंस शिव मंदिर तिराहे से सीएनजी पम्प के सामने से मस्जिद तिराहा, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से सेक्टर-16 नहर पुल वृन्दावन चौराहा से बाएं पीजीआई होकर अपने गन्तव्य को जायेगा. 'कल्ली पश्चिम पुलिस लाइंस गेट तिराहा से ट्रांजिट हाॅस्टल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. यह यातायात कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स गेट तिराहे से बाबूखेड़ा गांव, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से सेक्टर-16 नहर पुल वृन्दावन चौराहा से बाएं पीजीआई होकर अपने गन्तव्य को जायेगा.'


यह भी पढ़ें : Charbagh Railway Station पर आज से शुरू होगी इंटीग्रेटेड पार्किंग, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन

Last Updated : Feb 9, 2023, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details