उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0 में छूट क्या मिली, राजधानी लखनऊ में लगने लगा जाम - लॉकडाउन का लखनऊ में असर

राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन 4.0 के अंतर्गत मिली छूट के बाद तमाम इलाकों में काफी संख्या में वाहनों का निकलना शुरू हो गया. इस दौरान आलम यह हो गया कि सड़कों और चौराहों पर जाम तक लगना शुरू हो गया.

लॉकडाउन 4.0 में मिली छूट
लॉकडाउन 4.0 में मिली छूट

By

Published : May 19, 2020, 8:48 PM IST

लखनऊ:लॉकडाउन चार के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद ईटीवी भारत की टीम ने लखनऊ के वीआईपी चौराहे पर रियलटी चेक किया. इस दौरान देखा गया कि काफी संख्या में वाहन सड़कों पर आ रहे हैं. चौराहों पर लंबा जाम भी लग रहा है. ट्रैफिक को नियंत्रित करने, लोगों को ट्रैफिक रूल के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस और मास्क के उपयोग किए जाने को लेकर पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.
लॉकडाउन चार के समय मंगलवार को लखनऊ के वीआईपी चौराहे पर ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया तो काफी संख्या में वाहन सड़कों पर रेंगेते हुए नजर आएं. माल एवेन्यू रोड की तरफ से आनी वाली सड़क हो या फिर सुलतानपुर रोड सहित अन्य सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार नजर आईं.


ये भी पढ़ें-
बीजेपी का पोस्टर लगा लीजिए, बसों को एंट्री दीजिए: प्रियंका गांधी

सड़कों पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही और लोग ग्रीन सिग्नल का इंतजार करते हुए नजर आए. सामान्य दिनों की तुलना में लोग काफी संख्या में निकलने लगे हैं और धीरे-धीरे अपनी दिनचर्या में वापस आ रहे है. लोगों की लाइफ स्टाइल भी बदली हुई नजर आने लगी है. हर कोई मास्क लगाकर सड़क पर चलते हुए नजर आ रहा है. जब रेड लाइट पर जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन खड़े होते दिखे तो भी लोग दूसरे वाहनों से दूरी बनाते दिखे. हालांकि सड़क पर लोग काफी वाहनों की वजह से सटकर भी खड़े हो जाते हैं.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुलाराम ने बताया कि अब करीब 70 फीसद ट्रैफिक निकलने लगा है. हम लोग ट्रैफिक को नियंत्रित करने में लगे रहते हैं और लोगों से ट्रैफिक रूल्स के साथ ही मास्क का उपयोग करने को लेकर भी बात करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details