उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : तकनीकी खराबी के चलते मेट्रो में घंटे भर फंसे रहे यात्री - lucknow

लखनऊ मेट्रो में तकनीकी खराबी के चलते यात्री करीब घंटे भर तक परेशान रहे. यात्रियों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते उन्हे असुविधा हुई.

मेट्रो में घंटे भर फंसे रहे यात्री

By

Published : Apr 29, 2019, 10:04 AM IST

लखनऊ : मेट्रो जब राजधानी में आई तो लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन बीती रात यही मेट्रो लोगों की परेशानी का सबब बन गई. दरअसल रविवार रात मेट्रो तकनीकी खराबी के चलते हुसैनगंज और सचिवालय स्टेशन के बीच करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही. इस दौरान अन्दर फंसे यात्रियों का सांस लेना भी दूभर हो गया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मेट्रो को बाद रवाना किया गया.

मेट्रो में घंटे भर फंसे रहे यात्री

पहले भी चार से पांच बाहर मेट्रो में खराबी आ चुकी है.एक बार हजरतगंज स्टेशन पर मेट्रो का गेट नहीं खुलने से लोग परेशान हुए थे. तब कम समय में ही मेट्रो को ठीक कर लिया गया था, लेकिन इस बार रविवार रात इसमें लंबा समय लगने की वजह से यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ गई.

मेट्रो में फसे यात्री फोन में नेटवर्क न होने की वजह से मदद के लिए किसी से संपर्क भी नहीं कर सके. यात्रियों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते उन्हे असुविधा हुई. मेट्रो में खराबी की वजह से हजरतगंज से लेकर महानगर, बादशाहनगर, मुंशी पुलिया तक यात्री मेट्रो ट्रेन का इंतजार में परेशान रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details