उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: रोडवेज बस चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक - लखनऊ में सड़क सुरक्षा सप्ताह

यूपी की राजधानी लखनऊ में आलमबाग बस स्टैंड पर रोडवेज बस चालकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चालकों को वाहन चलाते वक्त आवश्यक यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.

etv bharat
कार्यशाला का आयोजन.

By

Published : Jun 26, 2020, 9:21 PM IST

लखनऊ: परिवहन विभाग की तरफ से यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित हो रहा है. सप्ताह भर में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे यातायात नियमों का पालन करें. शुक्रवार को संभागीय परिवहन कार्यालय लखनऊ की तरफ से लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड पर रोडवेज बस चालकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चालकों को वाहन चलाते समय आवश्यक यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.

राजधानी में चालकों को यातायात नियमों के प्रति प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई. इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी संजीव गुप्ता ने चालकों को नशे में वाहन न चलाने, ओवर स्पीडिंग न करने, गलत साइड से ओवरटेक न करने जैसे नियमों के बारे में बताया. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सिद्धार्थ यादव ने ओवर स्पीडिंग को दुर्घटना का बड़ा कारण बताया. उन्होंने चालकों से वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, मोबाइल का प्रयोग न करने और रोड साइन का ध्यान रखने की भी अपील की.

समय-समय पर दी जा रही चालकों को ट्रेनिंग
संभागीय निरीक्षक संजय गुप्ता ने वाहन की फिटनेस ठीक रखने, उचित समय पर इंडिकेटर, पार्किंग लाइट और हॉर्न के प्रयोग आदि नियमों का महत्व बताया. आलमबाग डिपो के एआरएम डीके गर्ग ने बताया कि ड्राइवरों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उन्हें ट्रैफिक नियमों के पालन के बारे में विस्तार से समझाया गया. चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि रोडवेज बस चालकों के नशे में बस चलाने की शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई की जाती है. उनका सड़क पर बस संचालन से पहले ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाता है, जिससे चालकों में नशा करके बस चलाने के प्रति भय पैदा हो रहा है. सभी को समय-समय पर ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

इस अवसर पर यात्रीकर अधिकारी योगेंद्र यादव, एआरएम मतीन अहमद, एआरएम अमरनाथ सहाय, एआरएम डीके गर्ग उपस्थित रहे. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 27 जून को संभागीय परिवहन कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसायिक वाहन चालकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details