लखनऊ : राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लखनऊ पुलिस नया प्रयोग करने जा रही है. नए प्रयोग के मुताबिक बुधवार (6 दिसंबर) सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक सभी तरह के बड़े कॉमर्शियल वाहनों का शहर के अंदर एंट्री करने पर प्रतिबंधित रहेगा. इसमें तेल-गैस के टैंकर, निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहन और कान्ट्रैक्ट कैरिज की निजी बसें भी शामिल होंगी. इसके अलावा शहीद पथ पर भी सभी प्रकार के छोटे बड़े कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री पर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक रोक रहेगी.
15 दिनों के लिए लागू हुई व्यवस्था :एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक शहर में ट्रैफिक का दबाव सबसे अधिक रहता है. ऐसे में 15 दिनों के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है. इस व्यवस्था में उन वाहनों को भी शामिल किया गया है, जिन्हें अब तक छूट प्रदान थी. ऐसे में शहर के अंदर भारी वाहनों पर सुबह 9 से रात 9 बजे तक रोक रहेगी. इसके अलावा कमता तिराहे से कानपुर रोड को जोड़ने वाले करीब 22 किलोमीटर लंबे शहीद पथ पर बुधवार से सभी छोटे-बड़े कॉमर्शियल वाहनों के चलने पर सुबह छह से रात 11 बजे तक प्रतिबंध रहेगा. हालांकि रोडवेज बस, सिटी बस, एम्बुलेंस, शव वाहन, ओला, उबर और अन्य किराए की टैक्सियों को चलने की अनुमति रहेगी. ऑटो, ई-रिक्शा भी सर्विस लेन पर चल सकेंगे.
सुझाव के बाद बनेगी अगली रणनीति : इसके अलावा अयोध्या और कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन आउटर रिंग रोड होकर एक छोर से दूसरे छोर जाएंगे. ऐसे में वह बिना शहीद पथ पर आए अपने गंतत्व स्थान तक पहुंच सकेंगे। एडीसीपी के मुताबिक आउटर रिंग रोड पर सीतापुर रोड से मोहान रोड को छोड़कर सभी जगह वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. 15 दिन तक इस व्यवस्था के चलने के बाद सुझाव मांगे जाएंगे. जिसके बाद आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा.