उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चालकों को फूल देकर ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील - लखनऊ

लखनऊ में आज एनसीसी कैडेट्स ने शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को फूल देकर नियमों का पालन करने की अपील की गई है.

एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक.
एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक.

By

Published : Feb 2, 2021, 2:17 PM IST

लखनऊ : राजधानी के अवध गर्ल्स पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा नियमों और कर्तव्यों के प्रति हजरतगंज में जागरूकता अभियान चलाया. बंदरिया बाग चौराहे, सिविल हॉस्पिटल, कपूरथला रोड, अलीगंज और शहर के कई प्रमुख चौराहों पर अभियान के दौरान इन कैडेट्स ने लोगों को कोविड-19 नियमों के पालन के लिए भी जागरूक किया है.

एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक.

राजधानी में मंगलवार को अवध गर्ल्स पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के दौरान बड़ी संख्या में कैडेट्स ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अपील. इसके साथ ही उन्हें मास्क लगाने के लिए भी जागरूक किया है. बाइक सवारों को हेलमेट लगाने की भी अपील की गई. शालिनी चौहान ने बताया कि कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाते हैं. आज सुबह से ही शहर के कई प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए लोगों को जागरूक किया गया है.

एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक.
एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक.
एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक.

हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर लोगों को किया जागरुक
ट्रैफिक नियमों के पालन न करने से आए दिन हादसे हो रहे हैं. इन हादसों को रोकने के लिए आज एनसीसी कैडेट्स अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे और लोगों को जागरूक किया. वहीं सुचि तिवारी ने बताया कि अभियान में देखा गया है कि कई लोग सीट बेल्ट नहीं लगाए हुए थे और न ही उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. ऐसे लोगों को फूल देकर नियमों का पालन करने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details