लखनऊ: देश में बढ़ रहे वायु प्रदूषण की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक विभाग कार्रवाई करने में लगा है. साथ ही प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए उपाय भी ढूंढ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह राजधानी में प्रदूषित हवा पर नियंत्रण पाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने प्रदूषित हवा के विषय पर एसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह से खास बातचीत की.
राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर. सवाल: लखनऊ में बढ़ रहे प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए शहर में एसपी ट्रैफिक क्या भूमिका निभा रहे हैं?
जवाब:प्रदूषण के जो सारे कंपोनेंट है, फिर चाहे कंस्ट्रक्शन का एरिया हो या फिर बर्निंग एरिया हो. उस एरिया के हिसाब से जो पिछला अध्ययन था उसके हिसाब से 7:50 प्रतिशत हिस्सा ट्रैफिक के हिस्से में आता है. इसके बीच सबसे ज्यादा असर पड़ता है डीजल गाड़ियों से, जिनके इंजन खराब हैं, जिसमें काला धुआं निकलता है.
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि सरकारी बसें हैं, जिनमें खराबी है तो इसको लेकर हमने रणनीति तैयार की है, क्योंकि आने वाला समय कोहरे का होगा, जो स्मॉग के दायरे में आता है तो उसको लोग बचाने के लिए तैयार की गई है. हमारे नो एंट्री के पॉइंट हैं, नो एंट्री के प्वांइट को सख्ती से है लागू किया जा रहा है और ऐसी गाड़ियां, जो धुंआ दे रही हैं ज्यादातर पॉल्यूशन वाली हैं.
पॉल्यूशन वाली गाड़ियों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. उनको हम बाहर के रास्ते से निकालेंगे, जैसे मोहनलालगंज से बंथरा रोड से निकाल देंगे तो वह लोग कानपुर चले जाएंगे, कानपुर रोड से दुबग्गा भेज देंगे ताकि शहर के बीच न आएं. इसी प्रकार से हमारे ऑटो-टेंपो यद्यपि डीजल के ऑटो-टेंपो हैं. शक्ति से प्रतिबंधित हैं और इस बीच असामाजिक तत्व आ जाते हैं तो उनकी गाड़ी चेक कर सीज की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि सिटी बसे हैं, उनसे भी प्रदूषण फैल रहा है. उनके आरएम को बुलाया गया. मीटिंग हुई तो उन्होंने भी कहा कि इस पर हम तीन महीने उन बसों को नहीं चलाएंगे. इसको लेकर हमने फिटनेस सेंटर की सूची बनाई है और हमने स्मॉग मीटर खरीद कर रखे हैं, जिनसे हमारा एक पीरियड 2:00 बजे दिन में शुरू होगा बीच में उस दौरान हम स्मॉग मीटर से गाड़ियों की जांच करेंगे. ताकि हम यह सुनिश्चित कर सकें कि रोड पर कोई भी जहर उगलने वाली गाड़ी रोड पर न चले.
सवाल: सर रात में अक्सर देखा गया है कि शहर के अंदर बड़ी डीजल गाड़ियां जो शहर में प्रवेश करती हैं उसको लेकर ट्रैफिक पुलिस क्या कर रही है?
जवाब: मैंने डायवर्जन प्लान आपसे डिस्कस किया है कि इन गाड़ियों को बाहर से निकालने के लिए हमने प्लान तैयार किया है. जैसे हम बाराबंकी रोड से रायबरेली रोड भेज दें और रायबरेली रोड से कानपुर रोड भेजना, कानपुर रोड से सीतापुर रोड से टेढ़ी पुलिया होते हुए पॉलिटेक्निक से निकाल रहे हैं. ताकि कोई भी ऐसी गाड़ी शहर के भीतर प्रवेश न कर सके.
सवाल:प्रशासन जब सख्ती बरतता है तो वह प्रशासन के तंत्र की जो चीजें होती हैं, जैसे सरकारी रोडवेज बस, एंबुलेंस पर लोग सवाल खड़े करते हैं, इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस क्या कर रही है?
जवाब:देखिए इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है और न ही किसी प्रकार का पक्षपात होगा. मैं आपको बता दूं कि कम से कम 150 पुलिस अधिकारियों के चालान यातायात नियमों के उल्लंघन में हुए हैं और इसका डाटा है, कोई छिपी हुई बात नहीं है. कम से कम 2500 से 3000 रोडवेज बसों का चालान हुआ है. फिर चाहे ओवरलोडिंग में हो या नो पार्किंग में हो. इसमें हमारा पूरा फोकस शहर को प्रदूषण मुक्त करना है, इसमें कार्रवाई करते समय किसी भी विभाग की गाड़ी हो कोई पक्षपात नहीं किया जाएगा. इस पर बराबर सख्ती बरती जाएगी. आखिर इसी हवा में सबको सांस लेना है.