लखनऊ: राजधानी में खुद को क्राइम ब्रांच का सिपाही बताकर एक युवती से छेड़छाड़ करने के साथ थप्पड़ मारने वाले ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि मंगलवार रात को पार्क में बैठी युवती से 3 युवकों ने बदतमीजी करते हुए मारपीट की थी. आरोपियों में से एक की पहचान ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के रूप में की गई थी.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ के जानकीपुरम निवासी युवती शहर के व्यस्तम इलाके के 1090 चौराहे पर स्थित पार्क में बैठी थी. तभी उसके पास दो बाइक से 3 लड़के पहुंचे और खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर बैठने का कारण पूछा. यही नहीं उससे उसका आई कार्ड मांगने लगे. लड़की ने जब इसका विरोध किया तो उसे लड़के ने थप्पड़ मार दिया था. हालांकि पास में ही मौजूद पुलिस ने जब उन्हें देखा तो वो वहां पहुंच गई. पुलिस को देखकर लड़के एक बाइक को छोड़कर वहां से भाग गए.
डीसीपी ने बताया कि भागने के दौरान मौके पर एक युवक का आईकार्ड गिर गया था. जिसकी जांच करने पर पता चला कि लड़की से छेड़छाड़ करने वाला करन यादव सिपाही है और लखनऊ यातायात लाइन में तैनात है. डीसीपी के मुताबिक, पहचान होने के बाद सिपाही करन यादव को निलंबित कर दिया गया है.