लखनऊः ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-चालान समन शुल्क जमा करने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए साइबर कैफे के संचालकों के साथ एक मीटिंग शुरू की थी. इस मीटिंग का असर देखने को मिला है. जिसमें मीटिंग के उपरांत लगभग 20,000 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन लगभग 20 लाख रुपये से अधिक समन शुल्क जमा किया है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस की साइबर कैफे संचालकों से यह मीटिंग बड़ा रंग लाई है. इतना बड़ा बजट एक साथ जमा होना एक सराहनीय कार्य है.
डीसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में जनता को मोबाइल फोन से ई-चालान समन शुल्क भुगतान करने में आने वाली समस्याओं के दृष्टिगत साइबर कैफे के माध्यम से लोगों को अपना समन शुल्क जमा करने के लिए प्रेरित किया गया था. साथ ही साइबर कैफे संचालकों को भी प्रशिक्षण दिया गया.