उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में इन रूट पर रहेगा डायवर्जन, घर से निकलने से पहले चेक करें अपना रूट

लखनऊ में यातायात पुलिस ने 8 और 9 जुलाई को रूट पर डायवर्जन किया है. ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले यातायात पुलिस द्वारा जारी किए गए रूट डायवर्जन को जरूर देख लें.

लखनऊ में रूट डायवर्जन
लखनऊ में रूट डायवर्जन

By

Published : Jul 8, 2023, 5:54 PM IST

लखनऊःराजधानी में निर्माण कार्य के चलते कुछ रूट पर डायवर्जन किया गया है. ऐसे में अगर आप इंदिरा नगर या सीतापुर रोड से खुर्रमनगर होते हुए हजरतगंज की ओर जाने वाले हैं, तो एक बार प्रशासन की ओर से जारी किए गए रूट डायवर्जन को जरूर चेक कर लें. लखनऊ प्रशासन की ओर से शनिवार (08.07.2023) और रविवार (09.07.2023) को रूट डायर्वट है.

रिंग रोड ओवरब्रिज पर गार्डर चढ़ाने का कार्य चलने के चलते सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक सेक्टर 25 से खुर्रमनगर तक यातायात संचालित नहीं होगा. ऐसी स्थिति में सेक्टर 25 से खुर्रमनगर के बीच संचालित होने वाले यातायात का डायवर्जन किया गया है.

छोटे वाहनों का डायवर्जन

  1. जगरानी से सेक्टर 25 की ओर जाने वाले वाहन पिकनिक स्पॉट से फरीदी ढाल होते हुए, इन्दिरा नगर थाना मोड़ होकर मुंशीपुलिया को जा सकेंगे.
  2. सेक्टर 25 से खुर्रम नगर की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 19 से बाएं मुड़कर पद्मश्री केके सक्सेना मार्ग से होकर जाएंगे. ये अक्षरधाम अपार्टमेंट से दाहिने आरआर बन्धा रोड से सर्वोदय नगर पुल से रहीमनगर अथवा वायरलेस चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें.

भारी वाहनों (शहर के अन्दर चलने की अनुमति प्राप्त) का डायवर्जन

  1. अयोध्या रोड से आने वाले वाहन टेढ़ी पुलिया, इंजीनियरिंग कॉलेज होते हुए पॉलीटेक्निक चौराहा से पहले बाएं रैम्प से 1090 या बादशाह नगर होते हुए अपने गंत्वय को जा सकेंगे.
  2. सीतापुर की ओर से आने वाले वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज से दाहिने राम राम बैंक तिराहा से विकास नगर के पीछे से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें.

ये भी पढ़ेंःUP Weather Condition : 50 से अधिक जिलों में भारी बारिश का औरेंज अलर्ट, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details