लखनऊःगोमती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई दिनों से एक युवक ठगी के मामले में सक्रिय था. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को छुड़ाने के लिए ग्राहकों पैसे लेकर उनको सादे कागज पर पर्ची थमा देता था. आरोपी युवक लोगों से कहता था कि चौकी पर जाना और यह पर्ची दिखा देना आपकी गाड़ी तत्काल दे दी जाएगी.
ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार. इसे भी पढ़े:- कासगंज: सरकारी आवास के नाम पर ठगी करने वाले 7 गिरफ्तार
घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब एक महिला अपनी कार नो-पार्किंग में खड़ी कर कहीं चली गई थी. कार को छुड़ाने के लिए नो-पार्किंग ठेकेदार तक बात पहुंची तब उसने बताया कि एक युवक ने 500 रुपये लिए हैं और उसने यह पर्ची दी है. साथ ही उस युवक ने क्रेन पर सवार पीआरडी के जवान से भी इस विषय पर बात की. इस बात का संदेह होने पर उसी युवक ने वहां से भागने का प्रयास किया, जिसको ट्रैफिक पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया और गोमती नगर पुलिस को सौंप दिया.
इसे भी पढ़े:- लखनऊ: विदेश में नौकरी के नाम पर युवक से ठगी
नगर निगम के ठेकेदार प्रवीण ने बताया कि आरोपी कई लोगों से इस तरह की ठगी कर चुका है. इसकी शिकायत भी मिली लेकिन, आज मौका मिलने पर इसको ट्रैफिक पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया है.