उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में यातायात माह की शुरुआत, हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली रवाना - agra news

यूपी में यातायात माह की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान कई जिलों में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.

यूपी में यातायात माह की शुरुआत
यूपी में यातायात माह की शुरुआत

By

Published : Nov 1, 2020, 2:03 PM IST

उत्तर प्रदेश में यातायात माह की शुरुआत आगरा जिले की पुलिस लाइन में एडीजी अजय आनंद ने हरी झंडी दिखाकर की. यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल यातायात माह मनाया जाता है, जिसमें वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करना सिखाया जाता है.

अधिकारियों ने दिखाई हरी झंडी

आगरा:यातायात माह के अंतर्गत एडीजी अजय आंनद ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली का शुभारम्भ कर उसे रवाना किया. बाइक रैली में यातायात उप निरीक्षक, एचसीपी, हवलदार के साथ-साथ शहर के बाइक राइडर्स ने हिस्सा लिया. पुलिस लाइन से शुरू हुई जागरूकता रैली शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए पुलिस लाइन पर समाप्त हुई.

आगरा में यातायात माह के अंतर्गत एडीजी अजय आंनद ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली का शुभारम्भ कर उसे रवाना किया.
संत कबीर नगर:जिले में लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने और यातायात के बारे में जागरूक करने के लिए यातायात माह की शुरुआत की गई. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार इस अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने लोगों को यातायात माह के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया.
लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने और यातायात के बारे में जागरूक करने के लिए यातायात माह की शुरुआत की गई

कानपुर:महानगर में यातायात को सुगम बनाने और स्मार्ट बन रही कानपुर शहर की यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कड़े और नए नियमों के साथ शहर में यातायात माह नवंबर 2020 का शुभारंभ किया गया. ट्रैफिक लाइन मैदान में हुए इस यातायात माह कार्यक्रम में एडीजी कानपुर जय नारायण सिंह मुख्य अतिथि रहे.

नए नियमों के साथ शहर में यातायात माह नवंबर 2020 का शुभारंभ किया गया.

एटा:जिले में यातायात माह का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर डीएम एसएसपी ने फीता काटकर शुभारंभ किया. हरी झंडी दिखाकर यातायात रैली को रवाना किया गया. जन जागरूकता के लिए पुलिस कर्मियों को यातायात के नियम सिखाए गए.

एटा में यातायात माह की शुरुआत

बलरामपुर: जिले के नगर कोतवाली के पास यातायात माह का शुभारंभ एडिशनल एसपी अरविंद मिश्र, एसडीएम डॉ नागेंद्र नाथ यादव व अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया. इस दौरान एएसपी अरविंद मिश्र व अन्य अधिकारियों ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. समारोह के दौरान लोगों को हेलमेट बांटा गया और लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई.

बलरामपुर जिले में यातायात माह का शुभारंभ एडिशनल एसपी अरविंद मिश्र, एसडीएम डॉ नागेंद्र नाथ यादव व अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details