लखनऊ:एक नवंबर से पूरे प्रदेश में यातायात माह का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए प्रदेश के वाराणसी, रामपुर, सोनभद्र, शाहजहांपुर समेत राजधानी लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रशासन ने अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. प्रदेश के कई जिलों में रैलियां निकाली गईं. इसके साथ ही जनपद के लोगों को पोस्टर और बैनरों के माध्यम से यातायात नियम के विषय में जागरूक किया गया. आइए जानते हैं, प्रदेश के उन जिलों के बारे में जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गांधी समाधि तक निकाली गई रैली
रामपुर: जिले में यातायात माह के पहले दिन शुक्रवार को पुलिस ने स्कूली बच्चों के संग मिलकर एक रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने के लिए, कार की सीट बेल्ट बांधने के लिए और शराब पीकर गाड़ी न चलाने के लिए जागरूक किया गया. यह रैली अंबेडकर पार्क से शुरू हुई और गांधी समाधि पर समाप्त हुई. इस रैली में डायल 100 बाइक, फैंटम बाइक और ट्रैफिक पुलिस और इसके अलावा स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया और लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर सीओ अशोक कुमार पांडे ने बताया कि यातायात माह का आज पहला दिन है और इस मौके पर लोगों को यातायात नियमों के लिए जागरूक किया गया है.
लोग जाने अनजाने में तोड़ते हैं यातायात नियम
लखनऊ: एक नवंबर से ट्रैफिक माह की शुरुआत हो गई है. राजधानी की ट्रैफिक पुलिस लगातार यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास कर रही है. राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक ने बताया की तमाम प्रयासों के बावजूद भारी संख्या में ऐसे लोग मौजूद हैं, जिनको ट्रैफिक नियमों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, जिसके चलते लोग जाने अनजाने में नियमों को तोड़ते हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें और हम इस ओर प्रयास भी कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में यातायात माह का शुभारंभ
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार से यातायात माह की शुरुआत हुई है. जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई. रैली के माध्यम से यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान एसपी ट्रैफिक क्षवणं कुमार ने यातायात नियमों का पालन करने के दिये निर्देश दिए. एसपी ने लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करने के लिए भी कहा.