उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: निर्माणाधीन पुल के कारण सड़क पर लग रहा घंटों जाम - traffic jam problem in lucknow

लखनऊ के पुराने इलाके में लंबे समय से चल रहे निर्माणाधीन पुल के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों का कहना है कि बरसात के दिनों में परेशानी और बढ़ जाती है. वहीं इस निर्माणाधीन पुल के नीचे लोगों ने पार्किंग और अस्थायी दुकानें लगा ली है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

सड़क पर लग रहा घंटों जाम
सड़क पर लग रहा घंटों जाम

By

Published : Sep 20, 2020, 2:21 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के पुराने इलाके में काफी लंबे समय से पुल निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके कारण सड़क में जाम की समस्या आए दिन बनी रहती है. पुल निर्माण के चलते सड़कों की स्थिति भी बेहद खराब हो गई है और मरम्मत ना होने के चलते वहां से गुजरने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों की मानें तो बारिश में हालात बद से बदतर हो जाती है.

सड़क पर लग रहा घंटों जाम
राजधानी के पुराने इलाके में चौक चौराहे से बाजारखला इलाके तक कई किलोमीटर लम्बे पुल का निर्माण हो रहा है. राज्य सेतु निगम की ओर से शुरू किए गए इस काम को वर्षों बीत जाने के बाद भी तय समय में नहीं खत्म किया जा सका. इसका मुख्य कारण है वैश्विक महामारी के चलते लगने वाला लॉकडाउन. स्थानीय लोगों का कहना है कि तय वक्त से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी काम धीरे चल रहा है जबकि शहर के दूसरे हिस्से में बाद में शुरू हुआ पुल का निर्माण पूरा हो चुका है. चौक से नक्खास और अकबरीगेट को जाने वाले रास्ते से हजारों की संख्या में निकलने वाले वाहन बड़ी मुश्किल से निकल पाते हैं. लोगों का कहना है कि किसी तरह की कोई भी मदद प्रशासन की तरफ से मुहैया नहीं कराई गई है. जबकि मेडिकल कॉलेज के लिए दिन भर में सैकड़ों एम्बुलेंस का यह मुख्य रास्ता है. वहीं पुल निर्माण के दौरान अब तक 2 मजदूरों की मौत भी हो चुकी है. वहीं इस निर्माणाधीन पुल के नीचे ही लोगों ने पार्किंग और अस्थायी दुकानें लगा ली हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन पुलिस और निगम प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details